इस्राइल-हमास संघर्ष के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि फिलिस्तीनी चोटिल होने का ड्रामा कर रहे है। इसके लिए वे मेकअप आर्टिस्ट की भी सहायता ले रहे है।
यूजर का दावा
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस वीडियो को सबसे पहले इस्राइल प्रधानमंत्री प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवक्ता ओफिर गेंडेलमैन ने शेयर किया। इसके साथ ही उन्होने लिखा कि “फिलिस्तीनी अंतरराष्ट्रीय मीडिया और जनता की राय को बेवकूफ बना रहे हैं। इसके झांसे में न आएं. आप स्वयं देखें कि कैसे वे कैमरे के सामने चोटों का नाटक करते हैं और ‘घायल’ नागरिकों को बाहर निकालते हैं। ‘पालीवुड’ का फिर से भंडाफोड़ हो गया।”
अन्य यूजर का दावा
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसी ही मिलते-जुलते दावों के साथ इस वीडियो को शेयर किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम में बदला। सभी कीफ्रेम को अलग-अलग रिवर्स सर्च करने पर हमें ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर मिला। जहां इस वीडियो को महमूद रमजी के अकाउंट से पोस्ट किया गया।
ये वीडियो महमूद रमजी द्वारा निर्देशित शॉर्ट मूवी “द रियलिटि” का है। जिसमे खून से लथपथ नजर आ रही लड़की बाल कलाकार रामी जरदाली दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद दोनों ने अपनी पोस्ट में फिलिस्तीनीयों के बारे में किए जा रहे दावे का खंडन किया है।
इसके अलावा वीडियो को शेयर करने वाले गेंडेलमैन ने अपना बचाव करते हुए कहा कि “फिलिस्तीनी अकाउंट से इस वीडियो को ऐसे पब्लिश किया गया कि जैसे कि यह वास्तविक था। इसीलिए इसे यहां पोस्ट किया गया था”।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो शॉर्ट मूवी “द रियलिटि” का है। वीडियो का इस्राइल-हमास संघर्ष से भी कोई सबंध नहीं है।