छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर है। राजनीतिक पार्टियां चुनाव अभियान को धार देने के लिए बड़ी-बड़ी रैलियाँ आयोजित कर रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अंबिकापुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो के जरिये राहुल के गणितीय ज्ञान पर सवाल उठाया जा रहा है। साथ ही उनका मज़ाक भी उड़ाया जा रहा है।
क्या है यूजर का दावा?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वेरिफाइड यूजर अमित कुमार ने इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होने राहुल गांधी का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा कि “ऐसा लगता है जैसे उसने प्रियंका चतुर्वेदी से गणित की ट्यूशन ली हो।“
वीडियो में क्या बोल रहे राहुल गांधी?
वायरल वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “बजट में से अगर 100 रुपए का निर्णय लिया जाता है तो आदिवासी कितना निर्णय लेते है? कितना? 0.01 मतलब आदिवासी अफसर 100 रुपए में से 10 रुपए का निर्णय लेते है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की जांच के दौरान DFRAC को यूट्यूब पर राहुल गांधी के आधिकारिक चैनल द्वारा अपलोड अम्बिकापुर रैली का वीडियो मिला। जिसमे 18:40 से 19:12 के टाइमस्टैंप पर वायरल बयान को सुना जा सकता है। जिसमे राहुल गांधी बोल रहे है कि “बजट में से अगर 100 रुपए का निर्णय लिया जाता है तो आदिवासी कितना निर्णय लेते है? कितना? 0.01 मतलब आदिवासी अफसर 100 रुपए में से 10 रुपए का निर्णय लेते है। न 10 पैसे का निर्णय लेते है। सॉरी।“
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि यूजर्स राहुल गांधी का अधूरा बयान शेयर कर रहे हैं।