आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से करारी शिकस्त दी है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 87 पारी खेली, वहीं मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिए। इस बीच सोशल मीडिया कुलदीप यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या है दावा?
वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मैच के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज बटलर खेल रहे थे। तभी दर्शकों ने कुलदीप यादव से कहा कि भाई ये बहुत मार रहा है। तब कुलदीप यादव ने इशारा किया कि- “मैं हूं ना”। इसके बाद अगले ही ओवर में कुलदीप यादव ने बटलर का विकेट चटका दिया।
कौन-कौन यूजर्स कर रहे हैं शेयर?
इस वीडियो को जैकी यादव (@JaikyYadav16) और विपिन यादव (@VeepinY) सहित तमाम यूजर्स शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया, फिर उन्हें रिवर्स सर्च किया। हमें वीडियो के संदर्भ में जानकारी मिली की यह भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को खेले गए मैच का नहीं है।
किस मैच का है वायरल वीडियो?
हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को खेले गए मैच का है। इस वीडियो को 23 अक्टूबर को शेयर करते हुए Random Tube (@PubgRuthless) नामक यूजर ने लिखा- “जब प्रशंसकों ने न्यूजीलैंड के रन बनाने के बारे में पूछा तो कुलदीप यादव की प्रतिक्रिया”
वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद कई मीडिया हाउस ने भी इस वीडियो के संदर्भ में 23 अक्टूबर को न्यूज भी प्रकाशित किया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि कुलदीप यादव का वायरल हो रहा वीडियो भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच का नहीं, बल्कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।