ईसाई धर्म के सर्व्वोच धर्मगुरु पॉप फ्रांसिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे उन्हें कुछ लोगों के हाथों को चूमते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि पॉप फ्रांसिस जिन लोगों के हाथों को चूम रहे हैं, वे रॉथचाइल्ड परिवार के सदस्य हैं।
क्या है दावा?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर बसीम नामक एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि “जब पॉप यहूदी रोथ्सचाइल्ड परिवार के हाथों को चूमता है.. तो इसका क्या मतलब है..?.. मुझे यकीन है कि इसका मतलब बहुत और बहुत कुछ है।“
Source: X
इसके अलावा एक अन्य वेरिफाइड यूजर illuminatibot ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है।
Source: X
फैक्ट चेक
Source: Youtube
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने वीडियो को कीफ्रेम में बदल कर रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ये वीडियो यूट्यूब पर मिला। इस वीडियो को CNN ने अपने चैनल पर अपलोड किया था। वीडियो को टाइटल दिया गया कि “पोप फ्रांसिस ने याद वाशेम होलोकॉस्ट म्यूजियम में होलोकॉस्ट से बचे लोगों को चूमा”
Source: yadvashem
आगे की जांच में हमें याद वाशेम होलोकॉस्ट म्यूजियम की वेबसाइट पर पोप फ्रांसिस की विजिट की प्रेस रिलीज भी मिली। जिसमे बताया गया कि इस दौरान पोप फ्रांसिस ने होलोकॉस्ट से बचे 6 लोगों से मुलाक़ात की थी।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो पॉप फ्रांसिस की रॉथचाइल्ड परिवार के सदस्यों से नहीं बल्कि होलोकॉस्ट से बचे लोगों से मुलाक़ात का है।