नवरात्रि पर गरबा नृत्य काफी प्रसिद्ध है। पूजा पंडालों में गरबा का आयोजन किया जाता है। गरबा डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर गरबा करने का एक वीडियो वायरल है और दावा किया जा रहा है कि मुंबई में एक्सिस बैंक के फोर्ट ब्रांच में बैंक कर्मचारियों ने काम छोड़कर गरबा डांस किया है।
इस वीडियो को शेयर कर कुछ लोग सवाल खड़े कर रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि बैंक में गरबा का आयोजन नहीं होना चाहिए। इस वीडियो पर AIMIM नेता वारिस पठान ने सवाल उठाया है कि बैंक में काम के वक्त गरबा किया जा रहा है, लेकिन अगर 5 मिनट के लिए कोई मुस्लिम कोने में नमाज पढ़ लेगा तो उस पर एफआईआर दर्ज हो जाएगी।
वहीं इस वीडियो को “हम लोग We The People” सहित कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो की DFRAC की टीम ने जांच की। हमारी जांच में हमें एक्सिस बैंक का वायरल वीडियो के संदर्भ एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में बताया गया है कि वायरल वीडियो एक्सिस बैंक की फोर्ट शाखा से संबंधित नहीं है। इसलिए इस वीडियो को एक्सिस बैंक से जोड़कर प्रसारित न किया जाए।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा गरबा नृत्य का वीडियो का एक्सिस बैंक की मुंबई फोर्ट शाखा का नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।