इस्राइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच गाज़ा स्थित अल-अहली अस्पताल पर हुए हमले में 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। मरने वालों में ज़्यादातर बच्चे है। इसी बीच सोशल मीडिया पर हमले का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अस्पताल पर हमला हमास ने किया है।
क्या है यूजर का दावा ?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर) पर वेरिफाइड यूजर People Caught Cheating ने एक वीडियो शेयर कर लिखा कि 🚨 बिग ब्रेकिंग 🚨 उस क्षण का लाइव फुटेज जब गाजा अस्पताल पर हमास के अपने असफल रॉकेट द्वारा बमबारी की गई थी। रिमाइंडर: हमास के 30 से 40 फीसदी रॉकेट मिसफायर हो जाते है और गाजा पट्टी में ही गिरते है।
Source: X
कई अन्य यूजर का दावा
कई अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया है।
Source: X
Source: X
फैक्ट चेक:
Source: X
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम में बदला और फिर सभी कीफ्रेम को अलग-अलग रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो X (ट्विटर) पर मिला। वीडियो को איתי בלומנטל Itay Blumental नामक एक यूजर ने 07 अगस्त 2022 को शेयर किया था। साथ ही वीडियो को हिब्रू भाषा में केप्शन देते हुए लिखा कि “इस तरह यह गाजा पट्टी में इस्लामिक जिहाद की एक असफल शुरूआत जैसा दिखता है”
Source: X
वहीं अल-जज़ीरा की रिपोर्ट में अल-अहली अस्पताल पर हमले के लिए इस्राइल को जिम्मेदार बताया गया है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो एक साल पुराना है।