सोशल मीडिया साइट्स पर अफ़ग़ानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान और भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है कि इन्होंने फ़िलिस्तीन-इज़रायल संघर्ष के बीच इज़रायल का समर्थन किया है।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को गुजरात के शहर अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा है कि राशिद और सिराज ने पाकिस्तान पर भारत की जीत को इज़रायल को समर्पित किया है।
राशिद खान नामक अकाउंट (@rashidkhan_91) द्वारा भारत-पाकिस्तान मैच की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है,“This was for our brothers and sisters in Israel.” यानी यह (जीत) इज़रायल में हमारे भाइयों और बहनों के लिए थी।
X Archive Link
एक्स पर किया गया यह पोस्ट वायरल हो गया है। इसके व्यूज़ 2.8 मिलियन से अधिक हैं, जबकि 17000 से अधिक बार इसे रिपोस्ट किया गया है।
वहीं भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को लेकर बाला नामक एक्स यूज़र ने लिखा,“ये हैं मोहम्मद सिराज, एक देशभक्त भारतीय पसमांदा मुस्लिम और नरेंद्र मोदी के प्रशंसक। उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन इज़रायल को समर्पित किया है। सिराज ने कहा,“वह इज़रायल के साथ खड़े हैं।” उन्होंने कहा कि हर भारतीय को इज़रायल का समर्थन करना चाहिए क्योंकि यह भारत का आधिकारिक रुख है। उन्होंने मौलाना रिज़वान का भी ज़िक्र किया और उनसे क्रिकेट में किसी भी राजनीति और प्रचार में शामिल न होने का आग्रह किया। सिराज ने उन्हें नकली आदमी और साधारण क्रिकेटर बताया।”
X Archive Link
वहीं, अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी मोहम्मद सिराज को लेकर ऐसा ही दावा किया है।
X Archive Link
X Archive Link
फ़ैक्ट चेक:
DFRAC टीम ने पहले अफ़ग़ानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान और भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के सोशल मीडिया अकाउंट्स को को चेक किया। इस दौरान टीम को कोई भी ऐसा पोस्ट नहीं मिला, जिसमें इनके द्वारा भारत-पाकिस्तान मैच में हुई भारत की जीत को इज़रायल के नाम समर्पित किया गया हो और फ़िलिस्तीन के खिलाफ़ उसका समर्थन किया गया हो।
मोहम्मद सिराज ने 14 अक्तूबर को एक्स पर मैच की कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा कि- तीसरी जीत, हम इसे जारी रखेंगे।
वहीं राशिद ख़ान ने फ़िलिस्तीन-इज़रायल संघर्ष या भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कोई पोस्ट नहीं किया है, बल्कि उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान भूकंप को लेकर पोस्ट किया है।
ग़ौरतलब हि कि राशिद ख़ान के हैंडल @rashidkhan_19 से मिलता-जुलता हैंडल @rashidkhan_91 बनाया गया है, जिसे यहां दिए गए ग्राफ़िक्स में देखा जा सकता है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि राशिद खान और मोहम्मद सिराज को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किया जा रहा ग़लत है, क्योंकि उन्होंने ऐसा कोई बयान या सोशल मीडिया पोस्ट नहीं किया है।