सोशल मीडिया साइट्स पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह के हस्ताक्षर के साथ इस्तीफ़े की एक कॉपी वायरल हो रही है। यूज़र्स, इसे शेयर कर लिख रहे हैं कि- मध्य प्रदेश में कांग्रेस का बड़ा विकेट गिर गया है।
योगीआदित्यनाथफैन(डिजिटल योद्धा)गोडसे का भक्त नामक यूज़र ने त्याग पत्र शेयर कर एक्स पर लिखा, “मध्यप्रदेश में कांग्रेस का बड़ा विकेट गिरा,दिग्गी राजा हिट विकेट आउट”
X Archive Link
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी दिग्विजय सिंह के इस्तीफ़े की कॉपी पोस्ट कर ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
X Archive Link
X Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने सबसे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक्स अकाउंट (@digvijaya_28) को चेक किया। हमें उनका त्याग पत्र तो नहीं मि्ला, मगर इस संबंध में उनके द्वारा किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने इस्तीफे़ की खबरों को फेक बताया है।
उन्होंने पोस्ट में लिखा है,“भाजपा(@BJP4India) झूठ बोलने में माहिर है। मैंने १९७१ में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पद के लिए नहीं बल्कि विचारधारा से प्रभावित हो कर जुड़ा था और जीवन की आख़िरी साँस तक कांग्रेस में रहूँगा। इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कर रहा हूँ।”
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस संबंध में भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी (@drhiteshbajpai) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
abplive, udayavani, & naidunia
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि MP के पूर्व CM और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस्तीफा नहीं दिया है। उनके हवाले से सोशल मीडिया में वायरल त्याग पत्र फेक है। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दाावा ग़लत है।