शोसल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि- मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी ने गाज़ा-फिलिस्तीन को सहायता काफिला रवाना कर दिया है। यूज़र्स के अनुसार अल-सीसी ने कहा है काफिला आने पर राफा क्रॉसिंग खुलेगी, हम देखेंगे कि क्या इज़रयल सहायता काफिले पर बमबारी करता है?
Palestine नामक यूज़र (@realwajidkhan) ने ट्रकों की क़तार की एक तस्वीर शेयर कर लिखा, “इजरायल के खिलाफ सीधी कार्रवाई में मिस्र के राष्ट्रपति ने गाजा में एक विशाल मानवीय काफिले का आदेश दिया भले ही इजराइल ने राफा क्रॉसिंग पर बमबारी की हो, काफिला आने पर चौराहा खुलेगा, हम देखेंगे कि क्या इज़राइल वास्तव में सहायता काफिले पर बमबारी करता है जैसा कि उन्होंने वादा किया था”
वहीं अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
X Archive Link
X Archive Link
X Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल दावे के संदर्भ में गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया और पाया कि वायरल तस्वीर 2014 में रूस की है, जब मानवीय सहायता वाले 260 से अधिक ट्रकों का काफिला यूक्रेन के लिए मास्को से रवाना हो रहा था।
इसके अलावा अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि- फ़िलिस्तीनी क्षेत्र में चल रहे इज़रायली हवाई हमलों के बीच इज़रायल ने मंगलवार को मिस्र को आगाह किया है कि वह गाजा पट्टी की ओर जाने वाले किसी भी सहायता काफिले पर बमबारी करेगा।
DFRAC को कोई ऐसी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें बताया गया हो कि अल-सीसी ने सहायता काफ़िला भेजने के लिए धमकी भरा आदेश दिया हो, या उन्होंने इज़रायल को किसी भी प्रकार की धमकी नहीं दी है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल दावा भ्रामक है इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।