सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के प्रसिद्ध शो “कौन बनेगा करोड़पति” का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन एक प्रतिभागी से कुछ सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब प्रतिभागी द्वारा दिया जाता है।
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि अमिताभ बच्चन मध्य प्रदेश के रहने वाले भूपेंद्र चौधरी से सवाल पूछते हैं कि- “इनमें किस मुख्यमंत्री को उनकी झूठी घोषणाओं के कारण उन्हें घोषणा मशीन कहा जाता है?” इसके जवाब में प्रतिभागी भूपेंद्र चौधरी मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम वाले ऑप्शन B का चयन करते हैं, जिसे सही मान लिया जाता है।
किन-किन यूजर्स ने वीडियो शेयर किया?
इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट X (ट्विटर) पर सुमित नायक इंडिया और असुर नामक यूजर सहित लोगों ने शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो की DFRAC की टीम ने जांच की। हमने केबीसी इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो को देखा। हमें केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ भूपेंद्र चौधरी वाला वीडियो मिला। चूंकि वायरल वीडियो में छठे प्रश्न में दावा किया गया था। इसलिए हमारी टीम ने छठे प्रश्न को देखा।
क्या था छठवां प्रश्न?
अमिताभ बच्चन द्वारा भूपेंद्र चौधरी से छठवां प्रश्न पूछा जाता है कि- “इनमें से कौन सी फिल्म एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है?” इसके ऑप्शन में A-साइना, B- पिकू, C- भाग मिल्खा भाग और D- शाबाश मिट्ठू दिया जाता है। भूपेंद्र चौधरी B ऑप्शन का चुनाव करते हैं, जो कि सही होता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि अमिताभ बच्चन के केबीसी वाले वीडियो को एडिट किया गया है। इस एडिटेड वीडियो में अमिताभ बच्चन की आवाज को संभवतः एआई टूल की मदद बनाया गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।