तेलंगाना में 2023 के आखिर में चुनाव है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग लाइन में लग कर मुर्गा और शराब की बोतल ले रहे हैं। यूज़र दावा कर रहे हैं कि नेता आज तक इसी तरह लोगों को बेवकूफ बनाकर वोट लेते आये हैं।
क्या है दावा?
सीए राजकुमार दोहरे नामक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर लिखा,“तेलंगाना के वारंगल में टीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि ने शराब की बोतल और मुर्गे बांटे। आजतक ये लोग इसी तरह लोगों को बेबकूफ बनाकर वोट लेते आये हैं।”
X Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को पहले कुछ की-फ्रेम कन्वर्ट किया। फिर उन्हें गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान DFRAC टीम को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
इंडियन एक्सप्रेस और इंडिया टूडे के अनुसार वायरल वीडियो पुराना है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव (KCR) द्वारा राष्ट्रीय पार्टी (भारत राष्ट्र समिति) के लॉन्च से पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) नेता राजनाला श्रीहरि ने 4 Oct 2022 को ज़िला वारंगल के स्थानीय लोगों में शराब की बोतलें और चिकन बांटे थे।
वहीं, इस घटना को अन्य मीडिया हाउसेज़ ने भी कवर किया था।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल-फ़िलहाल का नहीं है, यह 11 माह पुराना है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र का दावा भ्रामक है।