Home / Featured / फैक्ट चेक: क्या बिहार में मुसलमानों में सबसे बड़ी जाति अंसारी हैं? दिलीप मंडल ने किया गलत दावा

फैक्ट चेक: क्या बिहार में मुसलमानों में सबसे बड़ी जाति अंसारी हैं? दिलीप मंडल ने किया गलत दावा

Bihar Population

हाल ही में बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने गांधी जयंती पर जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किये हैं। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद एक नई बहस छिड़ गई है।

क्या है दावा?

वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने एक बड़ा दावा करते हुए सोशल मीडिया साइट्स पर दावा किया कि बिहार में मुस्लिम समुदाय में अंसारी सबसे बड़ी जाति है। उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा कि- “बिहार में मुसलमानों की सबसे बड़ी जाति मोमिन यानी जुलाहा यानी अंसारी हैं। 3.54% आबादी है। ओबीसी में हैं। मेहनतकश जाति है।” 

Source: Twitter

फैक्ट चेक:

बिहार सरकार के प्रभारी मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जातीय गणना के आंकड़े जारी किए। उन्होंने बताया कि बिहार की कुल जनसंख्या 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 है। जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, पिछड़ा वर्ग 27.12%, अनुसूचित जाति 19.65%, अनुसूचित जनजाति 1.68%, मुसलमान 17.7% और सामान्य वर्ग 15.52% है। 

मुस्लिमों की जनसंख्या में सबसे ज्यादा कौन है?

बिहार सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से जारी जातिगत जनगणना की रिपोर्ट का DFRAC की टीम ने मुस्लिम जातियों के संदर्भ में आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन किया।

इस अध्ययन में हमने पाया कि बिहार में मुस्लिमों में सबसे ज्यादा आबादी शेख जाति के लोगों की है। उसके बाद अंसारी समुदाय का स्थान आता है। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में शेख समुदाय की जनसंख्या 4995897 है। जो राज्य की कुल जनसंख्या का 3.8217 फीसदी है। वहीं अंसारी समुदाय की जनसंख्या 4634245 है। जो राज्य की कुल जनसंख्या का 3.5450 फीसदी है।

मीडिया रिपोर्ट्स में क्या है?

बिहार की जाति आधारित जनगणना पर कई मीडिया हाउस ने भी रिपोर्ट प्रकाशित किया है। इन रिपोर्ट्स में जातियों की संख्या की जानकारी दी गई है। ‘टीवी-9 भारतवर्ष’ की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में मुस्लिमों में 3.5 फीसदी अंसारी और 3.8 प्रतिशत शेख हैं।

Source: TV9 Hindi

वहीं ‘जी सलाम’ की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि बिहार में 3.82 प्रतिशत शेख जाति की जनसंख्या है, जबकि अंसारी 3.54 प्रतिशत हैं। हालांकि अगर पसमांदा और अशराफ की कटेगरी में देखें, तो अशराफ में सबसे बड़ी जाति शेख की है। जबकि पसमांदा मुस्लिमों में सबसे बड़ी आबादी अंसारी जाति की है।

Source: ZeeNews

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि दिलीप मंडल का बिहार में अंसारी समुदाय को मुसलमानों की सबसे बड़ी जाति बताने का दावा गलत है, क्योंकि जातिगत जनगणना के आधिकारिक आकड़ों के अनुसार राज्य में मुस्लिम समाज में शेख समुदाय की जनसंख्या सबसे अधिक है।

Tagged: