सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सरकारी स्कूल में बच्चे जहां अपनी प्लेटें धुल रहे हैं, वहां गंदा पानी जमा है, जिसमें सुअर टहल रहे हैं। यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि यह आंध्र प्रदेश के सरकारी स्कूलों का हाल है।
शेल्बी नामक यूज़र ने वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर दावा किया है कि- यह वीडियो आंध्र प्रदेश के अरुकु गांव में स्थित सरकारी स्कूल का है।
X Archive Link
वहीं अन्य यूज़र्स भी वायरल वीडियो को आंध्र प्रदेश के सरकारी स्कूल का बता रहे हैं।
X Archive Link
उपरोक्त वायरल वीडियो पूर्व लोकसभा सांसद और बीजेपी नेता कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने X (ट्विटर) पर शेयर कर लिखा- यह राज्य के एक सरकारी स्कूल का दृश्य है। सूअर स्कूल में खराब जल निकासी के कारण बने सीवेज जल पूल का आनंद ले रहे हैं।
उन्होंने लोगों से पूछा था कि वे अनुमान लगाएं कि यह किस राज्य में है।
X Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो को पहले कुछ की-फ्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम को वेबसाइट dishadaily.com पर 17 सितंबर को पब्लिश एक न्यूज़ मिली। जिसके अनुसार वीडियो तेलंगाना के नारायणपेट निर्वाचन क्षेत्र के मारीकल गांव के एक सरकारी स्कूल का है।
न्यूज़ में बताया गया है कि स्कूल परिसर में गंदा पानी भरा हुआ है, जबकि छात्र खाने के बाद थाली धो रहे हैं। उस पानी में सुअर घूम रहे हैं। लोग भड़के हुए हैं और वे तेलंगाना के मंत्रियों को टैग कर रहे हैं। मंत्री केटीआर सबिता इंद्रा रेड्डी ने वेबसाइट X पर सरकार से शिकायत करते हुए कहा कि यह बेहद दुखद है।
वहीं आंध्र प्रदेश सरकार के फ़ैक्ट-चेक विंग ने भी इस वीडियो का खंडन किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- तेलंगाना के वीडियो को गलत तरीके से आंध्र प्रदेश के स्कूल का वीडियो बताकर शेयर किया जा रहा है। उन्होंने इस तरह के भ्रामक दावे के साथ वीडियो को शेयर ना करने की अपील भी की।
वहीं हमारी टीम ने पाया कि बच्चों के स्कूल ड्रेस भी तेलंगाना राज्य के प्रतीत हो रहे हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश के सरकारी स्कूल का नहीं, बल्कि यह तेलंगाना का है। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।