सोशल मीडिया यूज़र्स राहुल गांधी के बचपन की एक तस्वीर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि इंदिरा गांधी हिजाब पहनती थीं और @RahulGandhi इस्लामिक टोपी पहनते थे। तस्वीर पर इंग्लिश में टेक्स्ट है-बुरखा और हिजाब में इंदिरा खान- टोपी पहने राहुल खान…इन्होंने समस्त हिंदुओं को मूर्ख बनाया है। (हिन्दी अनुवाद)
अभिषेक शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीर को शेयर करते हुए थ्रेड में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को ‘जिहादी’ बताते हुए दावा किया है कि वो चोरी-छिपे पाकिस्तान जाया करते थे। अभिषेक शर्मा ने आगे लिखा कि इस संलग्न फोटो में इंदिरा गांधी बुर्का-हिजाब में नज़र आ रही हैं जबकि राहुल गांधी को बचपन में मुस्लिम टोपी पहने हुए देखा जा सकता है।
Source: X
वहीं, अन्य यूज़र्स भी तस्वीर को ऐसे ही दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
Source: X
Source: Facebook
फ़ैक्ट-चेक:
रिवर्स सर्च में DFRAC टीम को वायरल तस्वीर, ETimes द्वारा नवंबर 2009 में पब्लिश मिली। यहां पूरी तस्वीर में देखा जा सकता है कि इंदिरा गांधी ने साड़ी का पल्लू सिर पर रखा है।इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी ने साड़ी के ऊपर कोई अन्य वस्त्र पहन रखा है।
टाइम्स ग्रूप की वेबसाइट timescontent पर अपलोड इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है- फ़ाइल फ़ोटो (1971-72): नई दिल्ली में एक पारिवारिक समारोह में प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी (बाएं) और छोटे राहुल के साथ बहू सोनिया गांधी।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर क्रॉप्ड है। ऑरिजिनल तस्वीर से साफ है कि इंदिरा गांधी ने साड़ी पहना हुआ है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।