
दरअसल कोहली शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। लोकेश सैनी नाम के यूजर ने गिलक्रिस्ट के बयान को विराट कोहली की फोटो के साथ ट्वीट किया है।

फैक्ट चेकः
एडम गिलक्रिस्ट के बयान की जांच के लिए DFRAC की टीम ने उनके सोशल मीडिया अकाउंटस की जांच की। गिलक्रिस्ट ने अपने X (पूर्व में ट्वीटर) अकाउंट पर वायरल हो रहे बयान के संदर्भ में स्पष्टीकरण पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि ऐसा बयान उन्होंने कभी नहीं दिया है।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि एडम गिलक्रिस्ट ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूटने के डर से विराट कोहली को आराम दिए जाने का बयान नहीं दिया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।