सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक के माथे पर “जय भोलेनाथ” लिखा हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा मानसिक रुप से कमजोर एक मुस्लिम लड़के के साथ ऐसा किया गया है। इस वीडियो के साथ सोशल मीडिया यूजर्स सनातन धर्म पर टिप्पणी कर रहे हैं।
Ram Gupta (AAP) आपका राम गुप्ता (@AAPkaRamGupta) नामक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “अगर यही सनातन धर्म की पहचान है तो इसे तत्काल दफना देना ही उचित होगा मनुष्यता के जीवनोत्थान हेतु। युवक के माथे पर दाग दिया “जय भोलेनाथ”। यूपी के बरेली में मानसिक रूप से कमजोर दानिश के माथे पर औजार गर्म करके जय भोलेनाथ लिखने का आरोप, परिजनों का हंगामा।”
वहीं इस वीडियो को शेयर कर अन्य यूजर्स भी ऐसे ही दावे के साथ ट्वीट कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो और इस घटना के संदर्भ में जानकारी इकट्ठा करने के लिए DFRAC ने गूगल पर सर्च किया। हमें ‘जनसत्ता’ की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शाहबाद इलाके का है। जहां शादाब ने किसी गर्म धातु से अपने ममेरे भाई दानिश के माथे पर जय भोलेनाथ लिख दिया। मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
वहीं इस घटना के संदर्भ में हमारी टीम को बरेली पुलिस का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में दी गई जानकारी के मुताबिक- “प्रकरण में जांच से पाया गया है कि शादाब खान नाम के व्यक्ति ने अपने ममेरे भाई के माथे पर लगभग 05 दिन पहले मार्कर पेन से एक धार्मिक वाक्य लिख दिया था, जो अब हल्का पड़ गया है। पीड़ित की मां ने इस संबंध में कोई भी कार्यवाही करने से इन्कार कर शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं दिया है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा गलत है। मुस्लिम समुदाय के युवक ने दूसरे मुस्लिम युवक के माथे पर ‘जय भोलेनाथ’ लिख दिया था। दोनों युवक रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।