
उसने अपने ट्वीट में एएनआई की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि ”वरिष्ठ संपादक सुधीर चौधरी ने आजतक से इस्तीफा दे दिया।‘’ इसके साथ ही उन्होने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया।

Source: Twitter
अन्य सोशल मीडिया यूजर भी सुधीर चौधरी के इस्तीफे के बारे में वायरल दावे को शेयर करते हुए पाए गए।

Source: Twitter

Source: Twitter

Source: Twitter
फैक्ट चेक:
DFRAC टीम ने वायरल दावे का फैक्ट चेक किया। सबसे पहले हमने न्यूज़ एजेंसी ANI के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को देखा। इस दौरान हमने पाया कि ANI का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @ANI है। इसके विपरीत वायरल दावा करने वाले यूजर का ट्विटर हैंडल @Hii_Nitish है। उसने अपने अकाउंट के बायो में खुद को एक पैरोडी अकाउंट बताया हुआ है।
इतना ही नहीं अकाउंट का नाम अब ANI से बदलकर सुधीर चौधरी हो गया है और बायो में अब भी ‘पैरोडी’ ही लिखा हुआ है।

इसके अलावा, हमने सुधीर चौधरी और आजतक के आधिकारिक अकाउंट भी चेक किए। दोनों में से किसी ने भी उनके इस्तीफे के बारे में ऐसी कोई खबर शेयर नहीं की है और न ही ऐसा कोई आधिकारिक बयान जारी किया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से यह स्पष्ट है कि वायरल दावे को शेयर करने वाला एएनआई अकाउंट एक पैरोडी है। इस मामले में चैनल या सुधीर चौधरी के निजी सोशल मीडिया अकाउंट से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसलिए, वायरल दावा फेक है।