सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती के एक बयान का इंफोग्राफिक जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में उमा भारती को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल की तारीफ करते हुए देखा जा सकता है। इस ग्राफिकल पोस्टर में टेक्स्ट लिखा है- “अगर मौका मिला तो राहुल गांधी एक बहुत अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे- उमा भारती, भाजपा”
इस पोस्ट को शेयर करते हुए करीना कपूर खान (@kareena_kpn) नामक यूजर ने लिखा- “अब तो भाजपा में से भी आवाज़ आ रही हैं। अगला प्रधानमंत्री राहुल गांधी।” इस पोस्ट को 5 हजार से ज्यादा लाइक और 1200 से ज्यादा रिट्वीट किया गया है।
फैक्ट चेकः
वायरल इंफोग्राफिक की DFRAC की टीम ने जांच की। हमारी टीम ने सबसे पहले उमा भारती के बयान के संदर्भ में गूगल पर कुछ की-वर्ड्स सर्च किया। हमें उमा भारती के बयान के संदर्भ में किसी भी विश्वसनीय मीडिया हाउस द्वारा प्रकाशित कोई भी न्यूज नहीं मिली।
वहीं हमारी टीम ने उमा भारती के बयान के संदर्भ में उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच की। वहां भी उमा भारती का हाल-फिलहाल में दिया ऐसा कोई बयान नहीं मिला।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि बीजेपी नेता उमा भारती ने राहुल गांधी के बेहतर प्रधानमंत्री होने के संदर्भ में कोई बयान नहीं दिया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।