Home / Featured / अंजू को मिल रहा है पति और ससुर दोनों का भरपूर प्यार! जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

अंजू को मिल रहा है पति और ससुर दोनों का भरपूर प्यार! जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में एक महिला और दो पुरुष को देखा जा सकता है, बैकग्राउंड में अलका याग्निक की आवाज़ में गाना,“जितना भी कर लो प्यार, हमको तो कम लगेगा” सुना जा सकता है। यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो प्यार की खातिर सरहद पार करने वाली अंजू का है।  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली 35 साल की अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के पास पाकिस्तान पहुंच चुकी है। अंजू ने इस्लाम कबूल कर नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। अंजू के पति अरविंद का कहना है कि अंजू ने दो साल पहले विदेश में नौकरी के लिए पासपोर्ट बनवाया था।अब वह बिना बताए पाकिस्तान पहुंच गई।

aajtak

हम लोग We The People नामक यूज़र ने वीडियो ट्वीट कर कैप्शन में लिखा,“भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू को अपने शौहर नसरुल्लाह और नसरुल्ला के अब्बू जान ससुर दोनों का भरपूर प्यार मिल रहा हैं, अंजू खुशी से फूले नहीं समा रही है, दिल खोल खोलकर प्यार बांट रही है”

Tweet Archive Link

अन्य यूज़र्स भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

https://twitter.com/PrateekPratap5/status/1684468687254831104

Tweet Archive Link

Tweet Archive Link

https://twitter.com/Jihad_Killer_/status/1684468112400478208

Tweet Archive Link

फ़ैक्ट-चेक: 

वायरल वीडियो की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले वीडियो को कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें यही शॉर्ट वीडियो यूट्यूब चैनल Monosama Official पर 26 जुलाई 2023 को अपलोड मिला।

https://www.youtube.com/shorts/xTsrkWA-Nss

इसके बाद DFRAC टीम ने गूगल पर अंजू को सर्च किया। इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स में अंजू की तस्वीर मिली, जो वायरल वीडियो में नज़र आ रही महिला से अलग है। 

dfrac

पाकिस्तान पहुंचने के बाद अंजू ने अपना वीडियो बयान भी जारी किया था।

BBC Hindi

निष्कर्ष: 

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो अंजू का नहीं है,  इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है। 

Tagged: