सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भैंस राहगीरों को उछाल उछाल कर मार रही है। भैंस के इस तांडव की ज़द में एक बच्चा भी आ जाता है। सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि बकरीद पर क़ुर्बानी के कारण भैंस, ऐसा कर रही है।
वेरीफ़ाइड यूज़र ट्रूनिकल ने वीडियो ट्वीट कर लिखा,“समुदाय विशेष के द्वारा खून की नादिया बहाने के बाद, पशुओं के रिश्तेदार हिसाब चुकता करते हुए”
Tweet Archive Link
इस ट्वीट को 800 बार रिट्वीट किया जा चुका है, जबकि 43 हज़ार से अधिक यूज़र्स ने इसे देखा है।
वहीं अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी इसी तरह वीडियो को शेयर किया है।
Tweet Archive Link
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले इसे कुछ की-फ्रेम में कन्वर्ट कर गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें यूट्यूब चैनल, न्यूज़18 बिहार-झारखंड पर 6 महीने पहले 13 जनवरी 2023 को कैप्शन, “Buffalo Viral Video : भैंस ने मचाया जबरदस्त तांडव, Video देखकर आप भी हो जाओगे हैरान” के साथ अपलाेड मिला। न्यूज़18 द्वारा यह नहीं बताया गया कि यह वीडियो कहां का है।
Source: Youtube
वहीं हमें एक अन्य यूट्यूब चैनल ‘हैदर अल-हसनी’ पर अरबी कैप्शन, “ثور ينطح الماره ويفعص طفل” यानी एक बैल ने राहगीरों को कुचल दिया और एक बच्चे को घायल कर दिया, के साथ एक दिसंबर 2022 को सात महीने पहले अपलोड किया गया था।
निष्कर्ष:
DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल फ़िल-हाल का नहीं है, बल्कि 6-7 महीने पुराना है, इसलिए ट्रूनिक सहित अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है, हमारी टीम ऑरिजिनल सोर्स और लोकेशन का पता लगा रही, मिलते ही स्टोरी अपडेट कर दी जाएगी।