मीडिया व सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला और टोपी-कुर्ता में तस्बीह पढ़ते एक वय्क्ति नज़र आ रहे हैं। वीडियो में रिपोर्टर सवाल करती है कि राबिया अरबी भाषा के ‘अरबउन’ से निकला है, जिसका मतलब ही चार है। और आप इनकी चौथी बीवी हैं, यह कैसा इत्तेफ़ाक़ है? जवाब में महिला को यह कहते सुना जा सकता है कि- क्योंकि मैंने सुना यह था कि राबिया नाम की जो लड़कियां होती हैं, वह चौथी बेटियां होती हैं। तो फिर मैं ने सोचा कि चौथी बेटी तो नहीं हूं मैं, क्योंकि मैं दूसरे नंबर पर हूं, तो मैने कहा कि नाम का मतलब यह है कि चौथे पे फिट होना है तो चलो मैं चौथी शादी ही कर लेती हूं, चौथी बीवी बन जाती हूं।
काजल हिन्दुस्तानी नामक वेरीफ़ाइट यूज़र ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, “हे भगवान ये मैं क्या सुन रही हूँ”
हे भगवान ये मैं क्या सुन रही हूँ 😱😱😱 pic.twitter.com/h0dePJdM1N
— Kajal HINDUsthani (@kajal_jaihind) July 8, 2023
Tweet Archive Link
ट्विटर बॉयो के अनुसार काजल उद्यमी, रिसर्च एनालिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट और नेशनलिस्ट हैं।
इसी तरह यूपी बीजेपी यूथ विंग की सोशल मीडिया हेड डॉ. रिचा राजपूत ने एबीपी न्यूज़ का एक ग्राफिकल इमेज, जिसमें टेक्स्ट है, “पाकिस्तानी लड़की ने अपने पिता से ही रचा ली शादी, बन गई चौथी बीवी” ट्वीट कर लिखा, “इनका अब्दुल्ला तो अब्बा निकला…”
इनका अब्दुल्ला तो अब्बा निकला… pic.twitter.com/uTUO4Jg3yL
— Dr. Richa Rajpoot (@doctorrichabjp) July 9, 2023
Tweet Archive Link
जय प्रकाश चौहान नामक यूज़र ने काजल हिन्दुस्तानी के ट्वीट को कोट रिट्वीट कर लिखा, “जो धर्म अपनी ही बेटी से शादी करने को कहता है! वो धर्म, धर्म हो ही नहीं सकता है! “देख लो और सुन लो अब्दुल की दिवानी यों और तैयार रहना उसके अब्बू को भी………रखने को”
जो धर्म अपनी ही बेटी से शादी करने को कहता है!
— 🚩 Jay prakash chouhan 🚩 (@jayprkashm72) July 8, 2023
वो धर्म, धर्म हो ही नहीं सकता है!
"देख लो और सुन लो अब्दुल की दिवानी यों और तैयार रहना उसके अब्बू को भी………रखने को https://t.co/zok7x6YO1O
Tweet Archive Link
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी पाकिस्तानी लड़की के अपने ही पिता के साथ शादी करने का दावा कर रहे हैं।
पाकिस्तान में एक पिता ने अपनी ही बेटी से शादी रचाई है. दिलचस्प बात यह है कि बेटी ने खुद यह बात कबूल की है कि उसने अपने पिता से शादी की है. बेटी ने पिता से शादी की जो वजह बताई है, वह हैरान करने वाली है. दरअसल, युवती ने बताया है कि उसने अपने नाम के आधार पर अपने पिता से शादी की है. pic.twitter.com/kYBVHmGxSp
— Anupam Tiwari(🚩सनातनी, ब्राह्मण🚩) (@AnupamT15751854) July 9, 2023
Tweet Archive Link
पाकिस्तानी लड़की ने अपने पिता से ही रचा ली शादी, बन गई चौथी बीवी, वजह जान हैरान रह जाएंगे#pakistan #pakistangirl #pakistangirls #Father #daughter #Wife #husband #DaughterWife #FatherDaugherHusbandWife #husbandandwife #relationshipgoals #LoveBond #love #CBnews #Chandrakant_cb pic.twitter.com/Fa6xO6ciXE
— CB NEWS (@CBTrendingNews) July 9, 2023
Tweet Archive Link
वहीं कुछ न्यूज़ वेबसाइट ने भी इसी दावे के साथ ख़बर चलाई है।
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को पहले कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें डेली पाकिस्तान उर्दू वेबसाइट पर 11 जून 2021 को शीर्षक, “50 वर्षीय पाकिस्तानी मौलाना ने मॉडर्न लड़की से चौथी शादी कर ली” के साथ पब्लिश एक न्यूज़ मिली।
न्यूज़ में देखा जा सकता है कि ये वही जोड़ा है, जिसका वीडियो “पाकिस्तानी लड़की ने अपने पिता से ही रचा ली शादी” के दावे के साथ वायरल हो रहा है।
न्यूज़ में यूट्यूब पर अपलोड लगभग 11 मिनट का इंटरव्यू देखा जा सकता है। इंटरव्यू में रिपोर्टर कहता है कि आमिर ख़ान की राबिया के साथ चौथी शादी है, इससे पहले इन्होंने तीन शादियां कीं, तीनों लव मैरिज कीं, और तीनों को तलाक़ दे दी। चौथी शादी जो इन्होंने की, वह भी लव मैरिज है। यह (महिला) इनकी स्टूडेंट थीं। इनको इनसे प्यार हो गया। इन्होंने इनको प्रपोज़ किया और इसके बाद ये निकाह जैसे खूबसूरत बंधन में बंध गए।
आगे रिपोर्टर, महिला से पूछता है कि आपकी उम्र कितनी है? महिला जवाब देती है कि (30) थर्टी। रिपोर्टर फिर सवाल करता है कि बड़ी एज के शख्स के साथ शादी करने की वजह क्या है? महिला कहती है कि ये मुझे पसंद आ गए, बस जहां दिल आ जाए तो फिर उससे बढ़कर तो कुछ नहीं है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भ्रामक है, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला राबिया, ने अपने पिता से नहीं बल्कि अपने एक टीचर से लव मैरिज की है। वायरल वीडियो में वह खुद कह रही है कि वह अपने पिता की दूसरी संतान है, इसलिए मीडिया और सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।