सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ दिखाई दे रहे है। दावा किया जा रहे है कि ये वीडियो पीएम मोदी के हाल के अमेरिकी दौरे का है। जहां राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी का स्वागत नहीं किया।
14 सेकंड की वीडियो क्लिप देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि बिडेन ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम का स्वागत किया और पीएम मोदी की उपेक्षा कर दी।
Source: Twitter
अनसार आलम बिन निसार आलम ने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा कि बहुत ही शर्मनाक है हम इस की कड़ी निंदा करते है। देश के प्रधानमंत्री के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। मोदी जी का अमेरिका में कुछ इस तरह से स्वागत किया गया टोपो की सलामी दी गई ☺️
Source: Twitter
वहीं एक अन्य यूजर S.U. Khan ने लिखा कि अपमान जनक स्वागत, देश के प्रधानमंत्री के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को कीफ्रेम बदला। कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर इस सबंध में हमें आज तक की एक वीडियो रिपोर्ट मिली। जिससे पता चला कि वायरल वीडियो 24 मई 2022 को जापान के टोक्यो में आयोजित हुए क्वाड सम्मिट का है। जिसमे भारत से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका से राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया से प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़ और जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा शामिल हुए।
वीडियो रिपोर्ट देखने पर स्पष्ट हो जाता है कि मोदी के साथ बिडेन गर्मजोशी से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे है और सभी चारों नेता मिलकर तस्वीर खींचा रहे है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये पीएम मोदी के हालिया अमेरिकी दौरे का न होकर मई 2022 को जापान के टोक्यो में आयोजित हुए क्वाड सम्मिट का है।