सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक डिजिटल साईनबोर्ड पर एक युवक तस्वीर प्रदर्शित हो रही है। साथ ही लिखा है कि रेड सिग्नल पार किया (Crossed Red Signal) लिखा हुआ आ रहा है। अगली स्लाइड में TN 0107, Fine of 1000/- 20.05.2022 12.00
Source: Twitter
इस वीडियो को शेयर करते हुए एवियटर अनिल चोपड़ा ने लिखा कि अगर आप चेन्नई में ट्रैफिक नियम तोड़ेंगे तो जुर्माने के साथ आपका चेहरा सामने कर दिया जाएगा… 😱🫣 बढ़िया इनोवेशन। विचार दिल्ली? सड़कों पर बहुत से दुष्ट ड्राइवर हैं
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के लिए DFRAC टीम ने इस वीडियो को कीफ्रेम में बदलकर रिवर्स सर्च किया। ऐसे ही वीडियो हमें इंस्टाग्राम पर मिला। पोस्ट में बताया गया कि ये वीडियो एक संकल्पित वीडियो (Concept video) है अर्थात कल्पना के आधार पर बनाया गया वीडियो।
आगे की जांच में हमें कई ऐसी मीडिया ही रिपोर्ट मिली। जिसमे इस बात की पुष्टि की गई कि ये एक संकल्पित वीडियो (Concept video) है। द इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया कि चेन्नई ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि इस तरह के इनिशिएटिव से लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने में मदद मिल सकती है।
वहीं महाराष्ट्र टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया कि आपने सिग्नल पर बड़ी स्क्रीन तो देखी ही होगी। इस स्क्रीन का उपयोग विज्ञापन देने के लिए किया जाता है। लेकिन मान लीजिए कि उस स्क्रीन पर विज्ञापनों के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवर भी समय-समय पर नजर आते हैं? इसके साथ ही उन्हें दी गई सजा या जुर्माने की भी जानकारी दी जाए। तो अगली बार सिग्नल तोड़ते समय वे चार बार सोचेंगे। साथ ही अन्य लोग भी यह सोचकर अनुशासित होंगे कि स्क्रीन पर अपराधी के रूप में दिखने से बेहतर है कि नियमों का पालन किया जाए। कुछ ऐसी ही सोच इस वीडियो के जरिए युवक ने व्यक्त किया।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो कल्पनाओं के आधार पर कंप्यूटर से तैयार किया गया है। वीडियो की कोई वास्तवकिता नहीं है।