Home / Featured / क्या वायरल तस्वीर में दाऊद इब्राहिम के साथ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत हैं? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक 

क्या वायरल तस्वीर में दाऊद इब्राहिम के साथ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत हैं? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक 

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, इस तस्वीर में डॉन दाऊद इब्राहिम अपनी कुर्सी पर बैठा है और उसके सामने एक महिला कुर्सी पर बैठी है। यूज़र्स, दावा कर रहे हैं कि तस्वीर में नज़र आ रही महिला पूर्व पत्रकार और मौजूदा कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत हैं। 

अतुल कुशवाहा नामक वेरीफ़ाइड ट्विटर यूज़र ने तस्वीर शेयर कर लिखा,“दाऊद के साथ तस्वीर में दिखाई दे रही इस महिला पत्रकार का नाम बताएं.. तस्वीर 1987 की है!”

Source: Twitter

अतुल कुशवाहा के इस ट्वीट को कोट रिट्वीट और रिप्लाई ट्वीट में यूज़र्स, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का नाम ले रहे हैं। 

इंडियन नामक यूज़र ने कोट रिट्वीट करते हुए लिखा, “सुप्रिया श्रीनेत”

Source: Twitter

अमित नायर ने लखा,“मेरा अनुमान है कि यह सुप्रिया श्रीनेत हैं।”

Source: Twitter

सोनू राजपूत ने सुप्रिया श्रीनेत को टैग कर लिखा, “कौन हैं यह?”

Source: Twitter

एक यूज़र ने हिंग्लिश में पूछा,“Ye @SupriyaShrinate hai kya?”

Source: Twitter

फ़ैक्ट-चेक: 

वायरल तस्वीर की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने तस्वीर को गूगल की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान DFRAC टीम को वरिष्ठ पत्रकार शीला भट्ट द्वारा किया गया 14 जून 2023 एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने ख़ुद यही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,“अपना काम करते हुए अपना एक फोटो लगाएं। पर्ल बिल्डिंग, दुबई में दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू। 1987।”

वहीं कुछ लोगों ने इस दावे पर प्रतिक्रियात्मक प्रश्न उठाए कि दाऊद इब्राहिम के साथ चेयर पर बैठी महिला सुप्रिया श्रीनेत हैं।

आर रघुनल्ली (पैरोडी अकाउंट) ने लिखा, “सुप्रिया श्रीनेत का जन्म 27 अक्टूबर 1977 को हुआ था जबकि यह तस्वीर 1987 की है। कृपया इस फोटो में बताएं कि उन्होंने 10 साल की उम्र में दाऊद का इंटरव्यू किया था? उनका पहला जॉब असाइनमेंट इंडिया टुडे के साथ था। क्या वह 10 साल की उम्र में पत्रकार थीं? @RealAtulsay @SupriyaShrinate” (हिन्दी अनुवाद)

Source: Twitter

निष्कर्ष: 

DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर में दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू करती महिला कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत नहीं हैं, बल्कि वरिष्ठ पत्रकार शीला भट्ट हैं, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है। 

Tagged: