सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है। जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने बीएससी नर्सिंग को एमबीबीएस के समकक्ष मान्यता दे दी। पोस्टर में लिखा है कि बीएससी नर्सिंग स्टाफ को एमबीबीएस डिग्री वाले जूनियर डॉक्टरों के समकक्ष माना जाएगा।
ट्विटर यूजर @subrat_soren ने एक सर्कुलर को शेयर करते हुए लिखा कि मेरे साथी एमबीबीएस डॉक्टरों को बधाई कि आपका ज्ञान बीएससी नर्सिंग के बराबर है।
इसके अलावा एक अन्य यूजर ने भी ट्वीट किया और सवाल उठाया कि बीएससी नर्सिंग एमबीबीएस के बराबर है??
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने वायरल पोस्टर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक पोस्टर मिनिस्टरी ऑफ हैल्थ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर देखने को मिला। जिसमे पोस्टर को फेक बताते हुए कहा गया कि #FakeNews यह दस्तावेज़ कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होता दिख रहा है। यह एक नकली दस्तावेज है। कृपया इसे आगे शेयर ना करें। #MedicalEducation
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल पोस्टर फेक है। भारत सरकार द्वारा बीएससी नर्सिंग को एमबीबीएस के समकक्ष नहीं बनाया गया है।