सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे वह मुस्लिमों को चुनाव तक खामोश रहने और फिर आरएसएस से निपटने की बात कर रहे है।
वीडियो में कमलनाथ को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आज इनका आरएसएस का वॉटर है क्या कर रहा है? आरएसएस के कार्यकर्ता है वो क्या कर रहे है? आप, मुझे जानकारी है, आरएसएस के जो लोग इनहोने फैलाये हुए है, मैं तो छिंदवाड़ा की बात करू, मुझे तो लोग आ के बता देते है, उनके आरएसएस क्योंकि नागपुर से जुड़ा हुआ है, वहां तो सुबह आओ, रात को चले जाओ बड़ा आसान है, वो उनका एक ही स्लोगन है, अगर हिन्दू को वोट देनी है, तो शेर मोदी को वोट दो, अगर मुसलमान को वोट देनी है तो कांग्रेस को वोट दो, केवल दो लाइन और कोई पाठ नहीं पढ़ाते नहीं जाते, ये इनकी रणनीति है और इसमे आपको सतर्क रहना पड़ेगा, आपको उलझाने की कोशिश करेंगे। हम निपट लेंगे इनसे बाद में लेकिन मतदान के दिन तक आपको सब कुछ सहना पड़ेगा।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने वीडियो की कीफ्रेम में बदला। कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमे ऐसा ही एक वीडियो टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट में मिला। टाइम्स नाऊ ने ये वीडियो नवंबर 21, 2018 को ट्वीट किया था।
वहीं News18 Madhyapradesh/Chattisgarh की रिपोर्ट में भी ऐसा ही वीडियो मिला।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि ये वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो वर्तमान का नहीं बल्कि 2018 का है।