सोशल मीडिया पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर न्यूज़ 24 का एक ट्वीट स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में लिखा है, “भारत अल्पसंख्यक समाज के लिए सबसे सुरक्षित देश, राहुल विदेश में भारत के खिलाफ भ्रामक बयानबाजी बंद करें..अमेरिका में राहुल के बयान पर @asadowaisi का पलटवार #RahulGandhi | #AIMIM”
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ी टिप्पणी की है।
वहीं अन्य मीडिया संस्थान द्वारा भी ओवौसी का ऐसा ही बयान लिखकर ट्वीट किया गया है।
अमेरिका में राहुल के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार : "भारत अल्पसंख्यक समाज के लिए सबसे सुरक्षित देश, राहुल विदेश में भारत के खिलाफ भ्रामक बयानबाजी बंद करें.." #LatestNews #Trending #RahulInUSA
— Nedrick News (@nedricknews) June 1, 2023
@asadowaisi #RahulGandhi #AIMIM pic.twitter.com/54EoN8tAUd
Tweet Archive Link
'भारत अल्पसंख्यक समाज के लिए सबसे सुरक्षित देश, राहुल विदेश में भारत के खिलाफ भ्रामक बयानबाजी बंद करें'
— NCR Samachar (@ncrsamacharlive) June 1, 2023
अमेरिका में राहुल के बयान पर ओवैसी का पलटवार#RahulGandhi #owaisi #America #LPGPrice #TereBin #Seeman #WTCFinal2023 #UELfinal📷📷 #9YearsOfGaribKalyan… pic.twitter.com/twgyvCiZcE
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
ओवैसी के उपरोक्त बयान के संदर्भ में DFRAC टीम ने पहले न्यूज़ 24 के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल को चेक किया। हमें न्यूज़ 24 द्वारा किया गया ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। अलबत्ता हमें यह ट्वीट ज़रुर मिला, जिसमें लिखा गया है, “आपसे मुसलमान के बारे में पूछा गया और आप दलित की बात करते हैं. आपकी सरकार में ही मुसलमानों के खिलाफ कई घटनाएं हुई’ अमेरिका में राहुल के बयान पर @asadowaisi का पलटवार #RahulGandhiInUSA | #AIMIM”
'आपसे मुसलमान के बारे में पूछा गया और आप दलित की बात करते हैं. आपकी सरकार में ही मुसलमानों के खिलाफ कई घटनाएं हुई'
— News24 (@news24tvchannel) June 1, 2023
अमेरिका में राहुल के बयान पर @asadowaisi का पलटवार#RahulGandhiInUSA | #AIMIM pic.twitter.com/UAriXPLndE
वहीं हमें एक ग्राफिकल इमेज मिला, जिसमें दर्शाया गया है कि ओवैसी का कौन सा बयान सही है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि- ‘भारत अल्पसंख्यक समाज के लिए सबसे सुरक्षित देश’ का बयान असदुद्दीन ओवैसी द्वारा नहीं दिया गया है, न्यूज़ 24 का स्क्रीनशॉट एडिटेड है।