सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ द्वारा पीटे जा रहे दो नाबालिगों के पैर रस्सी से बंधे हैं, एक का चेहरा लहुलहान है, जबकि एक ज़मीन पर गिरा हुआ है। यूज़र्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि मुस्लिमों की भीड़, सिख नाबालिगों की लिंचिंग कर रही है।
देवेश त्यागी नामक वेरीफ़ाइ़़ड यूज़र ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,“अभी #Palghar के साधुओं की चिताओं की अग्नि शांत भी नहीं हुई थी, फिर #Maharashtra (परभणी) के #Jihadi मुसलमानों ने Mob lynching कर #Sikh बच्चों की हत्या कर दी। जिहादियों ने 3 #Sikhs को हाथ पैर बांधकर इतनी बेरहमी से मारा कि, एक सिख बालक की मृत्यु हो गई, और 2 गंभीर रूप से घायल हैं। @VirendraDubey_का प्रश्न : किसका विश्वास जीतना है? उस औरंगजेब के वंशजों का, जो अपने बड़े भाई #DaraShikoh का सर काट कर पिता को तोहफे में देता था, वर्चस्व का सरताज बने रहने के लिए?”
अभी #Palghar के साधुओं की चिताओं की अग्नि शांत भी नहीं हुई थी, फिर #Maharashtra (परभणी) के #Jihadi मुसलमानों ने Mob lynching कर #Sikh बच्चों की हत्या कर दी।
— Devesh Tyagi (@deveshtyagisays) May 31, 2023
जिहादियों ने 3 #Sikhs को हाथ पैर बांधकर इतनी बेरहमी से मारा कि, एक सिख बालक की मृत्यु हो गई, और 2 गंभीर रूप से घायल हैं।… pic.twitter.com/j8409sHgsF
Tweet Archive Link
हिन्दू युवा वाहिनी नामक यूज़र ने लिखा, “#सिगलीगढ़ (महाराष्ट्र) में #सिख बच्चों को #मुस्लिम भीड़ ने जमकर पीटा है। पगड़िया उतारकर पीटा , खैर यह इन दोनों कौमों का आपसी मामला है, हम हिंदूओ का क्या मतलब इन सबसे, शाहीन बाग में खूब चिकन खिलाया था इन्ही सिखों ने मुस्लिमो को .. #सिख_मुस्लिम_संगम”
#सिगलीगढ़ (महाराष्ट्र)
— Hindu yuva vahini (@Offical_Rewari) May 31, 2023
में #सिख बच्चों को #मुस्लिम भीड़ ने जमकर पीटा है। पगड़िया उतारकर पीटा , खैर यह इन दोनों कौमों का आपसी मामला है, हम हिंदूओ का क्या मतलब इन सबसे , शाहीन बाग में खूब चिकन खिलाया था इन्ही सिखों ने मुस्लिमो को .. 😂😂😂#सिख_मुस्लिम_संगम pic.twitter.com/iPBN4MGmwW
Tweet Archive Link
बाबा गुरप्रीत सिंह उदासी ने पंजाबी भाषा में वीडियो ट्वीट कर लिखा,जिसका हिन्दी अनुवाद लगभग इस तरह है- कैसे सिगलीगढ़ सिख बच्चों को मुस्लिम भीड़ ने पीटा है। किस्मत खराब है तेरी, वीर तुझे मुसलमानों ने पीटा है, कोई तेरी मदद नहीं करेगा। काश हिन्दू तुझे पीटते, हमारे बाली योद्धा फेसबुक को रेशम में बदल देते। लेकिन मुसलमानों का नाम सुनते ही इन योद्धाओं के टखने गीले हो जाते हैं। अब ये हीरो आपके राज खोजने की कोशिश करेंगे।
ਸਿਗਲੀਗਰ ਸਿੱਖ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਮੁਸਲਿਮ ਭੀੜ ਵੱਲੋਂ ਕਿਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਮਾਰਿਆ ਕੁੱਟਿਆ ਗਿਆ ਹੈ । ਤੁਹਾਡੀ ਕਿਸਮਤ ਮਾੜੀ ਹੈ ਵੀਰੋ ਕਿ ਤੁਹਾਨੂੰ ਮੁਸਲਮਾਨਾਂ ਕੁੱਟਿਆ ਹੈ ਕਿਸੇ ਨੇ ਤੁਹਾਡੀ ਮਦਦ ਨਹੀਂ ਕਰਨੀ । ਕਾਸ਼ ਕਿ ਤੁਹਾਨੂੰ ਹਿੰਦੂਆਂ ਨੇ ਕੁੱਟਿਆ ਹੁੰਦਾ ਸਾਡੇ ਬੱਲੀ ਸੂਰਮਿਆਂ ਨੇ ਫੇਸਬੂਕ ਸੂਣ ਵਾਲੀ ਕਰ ਦੇਣੀ ਸੀ । ਪਰ ਇਹ ਸੂਰਮੇ ਮੁਸਲਮਾਨਾਂ ਦਾ… pic.twitter.com/fE6SfJ3dAo
— Baba GurpreeT Singh Udaasi (@GyaniGurpreetS) May 29, 2023
Tweet Archive Link
इसी तरह अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी यही दावा किया है।
मुसलमानों को सख्त चेतावनी है। मुसलमानों ने आज फिर घिनौनी हरकत की सिख #Sikhs बच्चों को बेरहमी से पीट पीटकर जख्मी किया और एक की मौत हो गई।@JPNadda @AmitShah @ANI @narendramodi @mieknathshinde @MumbaiPolice @BhagwantMann @bsmajithia @SSAhluwaliaMP
— Arjun Singh Happy (@ArjunSinghHappy) May 31, 2023
Tweet Archive Link
#सिगलीगढ़ (महाराष्ट्र)
— ⚔️🇮🇳 KEERTI HINDUsthani 🌿बृज को लल्ला🚩⚔️ (@keerti_pratap_s) May 30, 2023
में #सिख बच्चों को #मुस्लिम भीड़ ने जमकर पीटा है। पगड़िया उतारकर पीटा,
निहंगो क्या बिचार है इस भाई चारे के लिए 😂😂😂#सिख_मुस्लिम_भाई_चारा pic.twitter.com/Sk906G0Oh2
Tweet Archive Link
#सिगलीगढ़ (महाराष्ट्र)
— Monika Jain (@monika_bkn) May 30, 2023
में #सिख बच्चों को #मुस्लिम भीड़ ने जमकर पीटा है। पगड़िया उतारकर पीटा , खैर यह इन दोनों कौमों का आपसी मामला है, हम हिंदूओ का क्या मतलब इन सबसे , शाहीन बाग में खूब चिकन खिलाया था इन्ही सिखों ने मुस्लिमो को .. 😂😂😂#सिख_मुस्लिम_संगम pic.twitter.com/LDkI00jH0k
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो और दावे की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया। इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र के ज़िला परभणी में भीड़ ने बकरी चोर समझ कर सिख समुदाय के तीन नाबालिग बच्चों को बुरी तरह पीटा। इनमें से एक की मौत हो गई है जबकि दो अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस ने इस मामले में कुल 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से मुख्य आरोपी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच अकरम पटेल समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके बाद हमें ट्विटर पर परभणी पुलिस का बयान मिला। मराठी भाषा में वीडियो पोस्ट कर लिखा गया है कि -परभणी जिले में शिकालकारी समुदाय के एक लड़के की मॉब लिंचिंग की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है. परभणी जिला पुलिस बल अपील करता है कि कृपया सोशल मीडिया पर चल रही झूठी अफवाहों पर विश्वास न करें, किसी भी धर्म या समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाली पोस्ट न करें।
वीडियो में पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि खबर मिलते ही पुलिस, पांच मिनट के अंदर घटना स्थल पहुंच गई। पुलिस, सिख बच्चों को अपनी गाड़ी से सिविल अस्पताल ले गई, जिनमें से एक की मौत हो गई, बाक़ी अन्य दो की हालत खतरे से खाली है।
इस वीडियो में पुलिस कह रही है कि दावा किया जा रहा है कि विशिष्ट समुदाय के लोगों ने लिंचिंग की है। ऐसा नहीं है। हमने अपनी तफ्तीश में नौ लोगों को आरोपी पाया, जिनमें से सात को गिरफ्तार कर लिया है। इन गिरफ्तार लोगों में सभी समुदाय के लोग हैं। बकरी चोरी के शक में हुई इस मॉब लिंचिंग की घटना में गांव के सभी समुदाय के लोग शामिल हैं।
परभणी जिल्ह्यात शिकलकरी समाजाच्या मुलाच्या मॉब लिंचिंगच्या दुर्दैवी घटनेला जातीय स्वरूप दिले जात आहे. परभणी जिल्हा पोलीस दलातर्फे आव्हान करण्यात येते की, कृपया सोशल मीडियावरील खोट्या अफवांवर विश्वास ठेवू नका, कोणत्याही धर्म किंवा समुदायाबद्दल द्वेषपूर्ण पोस्ट करू नका. pic.twitter.com/AEKX04Meob
— परभणी पोलीस – Parbhani Police (@Parbhani_Police) May 31, 2023
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के संदर्भ में सिर्फ मुस्लिम भीड़ लिखकर इस घटना को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है। जबकि पुलिस ने बताया है कि इस घटना में गांव के सभी समुदायों के लोग शामिल हैं, जिसमें 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अपने बयान में लोगों को ऐसी अफवाहों से सावधान रहने को कहा है। इसलिए यह स्पष्ट हो रहा है कि वायरल वीडियो के संदर्भ में सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।