कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों की आयोजित एक सभा को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई टिप्पणियां भी की। वहीं इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी के सानिध्य में राष्ट्रगान का अपमान किया गया।
इस वीडियो को शेयर करके एक यूजर ने लिखा- “यह सब कुछ राहुल गांधी @RahulGandhi के सानिध्य में राष्ट्रगान का अपमान हो रहा है.. और कुल लोग राहुल गांधी में भावी प्रधानमंत्री नज़र आ रहे हैं।”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने सबसे पहले यह जानने का प्रयास किया क्या अमेरिका में राहुल गांधी की सभा में राष्ट्रगान के समय सभी लोग बैठे हुए थे? हमने राहुल गांधी की सभा के संदर्भ में यूट्यूब पर सर्च किया। हमें Indian National Congress के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड मिला।
इस वीडियो के 51 मिनट 35 सेकेंड वाले हिस्से पर राष्ट्रगान की घोषणा की जाती है और 52:00 मिनट पर देखा जा सकता है कि सभा में उपस्थित सभी लोग राष्ट्रगान के लिए खड़े हो जाते हैं। इस दौरान राष्ट्रगान गाया जाता है। राष्ट्रगान के बाद सभा में उपस्थित सभी लोग राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने लगते हैं।
वहीं वायरल वीडियो के संदर्भ में हमें माया विश्वकर्मा नामक यूजर का एक ट्वीट मिला। जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो के संदर्भ में बताया है कि- “मैं इस घटना की चश्मदीद थी। आपने जो वीडियो पोस्ट किया है, वो प्री इवेंट का रिहर्सल था और @RahulGandhi पर वहां नहीं थे। मैं वास्तविक वीडियो साझा कर रही हूं, जब वह पहुंचे और हम सभी ने राष्ट्रगान गाया। कृपया आधा सच फैलाना बंद करें।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक में सामने आ रहा है कि वायरल वीडियो राहुल गांधी के सभा में पहुंचने से पहले का है। राहुल गांधी बाद में सभा में पहुंचे और उन्होंने लोगों को संबोधित किया। राहुल गांधी के भाषण के बाद सभी लोग राष्ट्रगान के लिए खड़े होते हैं। इसलिए ये स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी के उपस्थिति में राष्ट्रगान के अपमान का दावा गलत है।