सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पहलवानों के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इस पोस्ट में अरविंद केजरीवाल की पहलवानों के साथ धरनास्थल की फोटो भी पोस्ट की गई है।
ट्विटर पर AAP Rajasthan | Mission 2023 नामक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- “Breaking… पहलवानों के समर्थन में केजरीवाल देंगे दिल्ली के CM पद से इस्तीफा। फिर भी अगर सरकार नहीं मानी तो देश छोड़ कर भी जा सकते है। #BREAKING #AAP” इस पोस्ट को 14,000 से ज्यादा लाइक्स, 3000 से ज्यादा रिट्वीट और 6,62,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इस पोस्ट को बीजेपी नेता और उत्तम नगर विधानसभा से प्रत्याशी रहे कृष्णा गहलोत ने भी शेयर किया है।
वहीं कई अन्य वेरीफाइड यूजर्स द्वारा भी इस पोस्ट को शेयर किया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल दावे का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें पहलवानों के समर्थन में अरविंद केजरीवाल के दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देने के संदर्भ में किसी भी मीडिया संस्थान द्वारा कोई भी न्यूज प्रकाशित नहीं मिली।
इसके बाद हमारी टीम ने आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @AamAadmiParty और अरविंद केजरीवाल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @ArvindKejriwal की जांच की। हमें इस संदर्भ में यहां भी कोई ऐलान या घोषणा नहीं मिली।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक स्पष्ट होता है कि वायरल हो रहा दावा गलत है। अरविंद केजरीवाल ने पहलवानों के समर्थन में दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान नहीं किया है।