बीजेपी के महासचिव बीएल संतोष ने ट्विटर पर सिडनी में तिरंगे की रोशनी में जगमगाते ‘ओपेरा हाउस’ की एक तस्वीर शेयर किया है। उन्होंने दावा किया है कि सिडनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत कर रहा है।
उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन दिया,“सिडनी ने PM श्री @narendramodi का स्वागत किया और #NewIndia की प्रतिभा और संकल्प को पहचाना।” (हिन्दी ट्रांसलेशन)
Source: Twitter
रिपोर्ट लिखे जाने तक तस्वीर को 11 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वहीं फिल्म निर्देशक और निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने भी इस तस्वीर को इसी दावे के साथ शेयर किया है।
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल दावे की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने तस्वीर को पहले गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें ‘काउंसलेट जनरल ऑफ इंडिया सिडनी’ नामक YouTube चैनल पर दस मिनट का एक वीडियो मिला। जिसे कैप्शन दिया गया है,“सिडनी में मैजेस्टिक (आलीशान) आज़ादी का अमृत महोत्सव समारोह।”
ये वीडियो आठ महीने पहले अपलोड किया गया था और इसे 900 से अधिक बार देखा जा चुका है।
इसके अलावा, टीम को यह तस्वीर ‘ऑस्ट्रेलिया इन इंडिया’ नाम के एक वेरीफ़ाइड फेसबुक पेज पर भी मिली, जिसे 22 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया था।
इसी पेज को स्क्रॉल करते हुए हमने पाया कि पीएम नरेंद्र मोदी के दाैरे के जश्न में सिडनी, तिरंगे में जगमगा उठा है, लेकिन ये बीएल संतोष और विवेक अग्निहोत्री जैसे सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर से अलग है।
निष्कर्ष:
बीजेपी नेता बीएल संतोष और विवेक अग्निहोत्री द्वारा शेयर की गई तस्वीर भ्रामक है, क्योंकि ये तस्वीर आठ माह पहले ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के जश्न की है।