संघ लोक सोवा आयोग (UPSC) का परिणाम घोषित कर दिया गया। इस बार लड़कियों का बोलबाला रहा है। टॉप की चार स्थानों पर लड़कियों ने कब्जा जमाया। इशिता किशोर ने UPSC में टॉप किया है। वहीं दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया, तीसरे स्थान पर उमा हरति एन और चौथे स्थान पर स्मृति मिश्रा रहीं।
यूपीएससी परिक्षा के परिणाम जारी होते ही लोगों ने टॉपर्स को बधाई देना शुरु कर दिया। सोशल मीडिया पर हर कोई टॉपर्स को टैग करके उन्हें बधाई संदेश लिख रहा था। लेकिन सोशल मीडिया पर कन्फ्यूजन की स्थिति तब पैदा होने लगी, जब इन टॉपर्स के नाम के कई अकाउंट सामने आने लगे। उदाहरण के तौर पर इशिता किशोर को ले लीजिए। ट्वीटर पर जैसे ही इशिता किशोर (Ishita Kishore) टाइप करेंगे, तो इशिता किशोर की फोटो के साथ कई अकाउंट दिखाई देने लगेंगे। नीचे दिए स्क्रीन शॉट में आप इशिता किशोर की फोटो और नाम के साथ बने कई अकाउंट्स को देख सकते हैं।
सोशल मीडिया पर इन अकाउंट्स को लेकर यूजर्स और भी ज्यादा तब कन्फ्यूज हो रहे हैं, जब वह यह देख रहे हैं कि कई यूजर्स ने अपने ट्विटर आईडी को इशिता किशोर का ऑफिशियल अकाउंट होने का दावा किया है। इन यूजर्स का स्क्रीन शॉट यहां दिया जा रहा है।
वहीं इशिता किशोर के नाम और फोटो के साथ बने कुछ अकाउंट्स ऐसे थे, जिन्होंने बिल्कुल शराफत दिखाई और पहले ही बता दिया कि यह इशिता किशोर का पैरोडी या फैन अकाउंट है।
अब आइए जानते हैं कि इशिता किशोर के फोटो और नाम के साथ बने अकाउंट्स की सच्चाई क्या है। यहां हम उन 3 अकाउंट्स का विश्लेषण प्रदान कर रहे हैं।
@ishita_ias यूजर आईडी वाले अकाउंट की सच्चाईः
ट्विटर पर @ishita_ias यूजर आईडी से एक अकाउंट है। यह अकाउंट खुद को इशिता किशोर का आफिशियल अकाउंट होने का दावा कर रहा है। इस अकाउंट से इशिता किशोर की कई फोटो और अखबारों में छपी न्यूज कटिंग को शेयर किया गया है। इस अकाउंट से एक ट्वीट में दावा किया गया है कि इशिता किशोर का ओरिजिनल अकाउंट यही है और दूसरे फेक अकाउंट से सावधान रहें।
इस अकाउंट की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने सबसे पहले इस अकाउंट के ट्वीट्स, कोटरिट्वीट और रिप्लाई की जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि @ishita_ias के 5 सितंबर 2021 को किए पोस्ट में एक यूजर ने रिप्लाई किया है। जिसमें उसकी यूजर आईडी @kumarpriyanshuu है। यहां दिए स्क्रीन शॉट में देखा जा सकता है।
वहीं कुछ और जांच करने पर हमें @ishita_ias के अकाउंट से 13 नवंबर 2018 को किए गए पोस्ट में एक तस्वीर मिली। यह तस्वीर एक लड़के की है और पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- “दोस्तों के साथ छठ पूजा का आनंद” (हिन्दी ट्रांसलेशन)। यहां दिए स्क्रीन शॉट में आप पोस्ट को देख सकते हैं।
वहीं इस @ishita_ias ने एक अन्य पोस्ट में रिप्लाई करते हुए लिखा था- “आज मैं उनका लाइव सेशन अटैंड करने जा रहा था, तभी आपका पोस्ट मिला मुझे।” यहां गौर करने वाली बात है कि @ishita_ias ने खुद के संदर्भ में “था” लिखा है, जबकि अगर कोई महिला या लड़की लिखती है, तो उसके लिए “थी” का प्रयोग होता है।
वहीं @ishita_ias की एक अन्य पोस्ट की रिप्लाई में उसकी यूजर आईडी @kumarpriyanshuu है और उसे रिप्लाई करने वाला शख्स उसे “भाई” कहकर संबोधित कर रहा है। जिसे नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है।
हमारी इस पड़ताल से सामने आ रहा है कि @ishita_ias का पुराना यूजर आईडी @kumarpriyanshuu है और यह एक किसी पुरुष का अकाउंट है। जिसने बाद में अपनी यूजर आईडी चेंज करके उसे @ishita_ias कर लिया है।
अकाउंट @IshitaKisoreIAS का विश्लेषणः
@IshitaKisoreIAS नामक का एक अकाउंट ने खुद को इशिता किशोर का अकाउंट होने का दावा किया है। हमारी जांच में सामने आया कि यह अकाउंट भी इशिता किशोर का अकाउंट नहीं है। दरअसल पहले इस अकाउंट की यूजर आईडी @Digital_Jadugar था, जिसे यूपीएससी का रिजल्ट आने के बाद @IshitaKisoreIAS कर दिया गया है।
हमारी टीम ने जब जांच की तो पाया कि @Digital_Jadugar की आईडी से राजस्थान के मुद्दों पर ट्वीट किया जा रहा था। 20 मई को @Digital_Jadugar से एक ट्वीट किया गया था। जिसे ‘गौरव बैंसला जगतपुरा’ नामक यूजर ने रिप्लाई किया था। इस रिप्लाई में @Digital_Jadugar पर कर्सर रखने पर इशिता किशोर की फोटो और नाम आ रहा है, लेकिन यूजर आईडी @Digital_Jadugar है।
वहीं कुछ पुराने ट्वीट्स की जांच करने पर भी हमने @IshitaKisoreIAS की यूजर आईडी @Digital_Jadugar पाया। नीचे दिए स्क्रीन शॉट में इसे देखा जा सकता है।
@ishitakishore0 यूजर आईडी की सच्चाईः
ट्विटर पर इशिता किशोर के नाम से एक और अकाउंट है, जो @ishitakishore0 यूजर आईडी से संचालित हो रहा है। यह अकाउंट भी फेक है।
यहां आप देख सकते हैं कि इस @ishitakishore0 ने रिप्लाई में लिखा है- “भैया मैं चाहता हूं कि इस टॉपिक पर फुल वीडियो बनाओ आप”। इसके अलावा इस अकाउंट कई रिप्लाई में अभद्र और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के विश्लेषण से स्पष्ट हो रहा है कि इशिता किशोर के नाम ट्विटर सहित अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई फेक अकाउंट बनाए गए हैं। वहीं इशिता किशोर ने कई मीडिया इंटरव्यू में बताया है कि वह सोशल मीडिया भी यूज करती हैं, हालांकि उनकी सही अकाउंट की अभी तक जानकारी सामने नहीं आ पाई है।