Home / Featured / पेंटागन में धमाका होने की फ़ेक तस्वीर वायरल, पढ़ें, फैक्ट-चेक

पेंटागन में धमाका होने की फ़ेक तस्वीर वायरल, पढ़ें, फैक्ट-चेक

पेंटागन में धमाका होने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कई मीडिया हाउसेज़ और सोशल मीडिया यूज़र्स ने पेंटागन में विस्फोट होने के दावे के साथ इस तस्वीर को शेयर किया है।

Source: Twitter

Source: Twitter

न्यूज़ चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ ने भी इसी दावे के साथ न्यूज़ चलाई लेकिन बाद में उसने वीडियो हटा लिया।

एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस ट्वीट ने कुछ निवेशकों को डरा दिया। उपरोक्त तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किये जोने के कुछ ही मिनटों में S&P 500 में तेजी से गिरावट आई, हालांकि बाद में उसने अपने घाटे की भरपाई कर ली।

फ़ैक्ट-चेक:

वायरल दावे और तस्वीर की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ की-वर्ड्स सर्च किया और स्थानीय अग्निशमन और सुरक्षा सेवा Arlington Fire and EMS का एक ट्वीट मिला, जो पुष्टि करता है कि पेंटागन के पास ना तो आग लगी थी और ना ही कोई विस्फोट हुआ था।

पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी (पीएफपीए) ने पेंटागन में विस्फोट के दावे को खारिज करते हुए ट्वीट किया है।

पीएफपीए ने ट्वीट में लिखा- पीएफपीए और एसीएफडी, पेंटागन के निकट एक विस्फोट के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही एक रिपोर्ट से अवगत हैं। पेंटागन या उसके आस-पास छेत्र में कोई विस्फोट या घटना नहीं हुई है और जनता के लिए फिलहाल कोई खतरा नहीं है।

इसके अलावा, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) निर्मित तस्वीरों के कुछ खास फीचर्स पर ध्यान दिया। एक तरफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बहुत सारे फायदे हैं तो दूसरी तरफ इसने गैर-विशेषज्ञों के लिए फ़ेक न्यूज़ बना कर फैलाना आसान कर दिया।

निष्कर्ष:

DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि पेंटागन में कोई विस्फोट नहीं हुआ है, बल्कि तस्वीरें एआई जनरेटेड हैं, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।

Tagged: