सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं का एक ग्रुप एक शख्स की पिटाई कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करके दावा कर रहे हैं कि केरल में बीजेपी विधायक की महिलाएं पिटाई कर रही हैं।
इस वीडियो को कई वेरीफाइड यूजर ने भी शेयर किया है। रौशनी कुशल जायसवाल नाम की वेरीफाइड यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “कमजोर दिल वाले सम्भल कर देखें। केरल भाजपा MLA को नंगा कर के औरतों ने कूटा। किसी की भविष्य वाणी सच हो रही है। जब जब जनता जागेगी, पापियों को ऐसे ही धोएगी”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया और उन्हें रिवर्स सर्च किया। हमें इस घटना के संदर्भ में केरल की स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट मिली। www.onmanorama.com की एक रिपोर्ट को 7 जनवरी 2023 को प्रकाशित किया गया है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक शाजी नाम के शख्स ने सम्राट इमैनुएल चर्च के तहत सिय्योन रिट्रीट सेंटर से नाता तोड़ लिया था। जब शाजी और उनका परिवार एक कार में गुजरा, तो महिलाओं ने वाहन को रोक दिया, शाजी को बाहर खींच लिया और उनके साथ मारपीट की। उन्होंने कार के शीशे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस को दिए अपने बयान में शाजी ने कहा कि करीब 50 लोगों ने उनके साथ मारपीट की।
वहीं इस घटना के संदर्भ में मलयालम भाषा में एक अन्य रिपोर्ट 6 जनवरी 2023 को प्रकाशित की गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि शाजी और उसके बेटे साजन को महिलाओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करने पर महिलाओं ने उन दोनों की पिटाई कर दी।
वहीं हमने केरल में भारतीय जनता पार्टी के विधायक के संदर्भ में गूगल पर सर्च किया। hindi.oneindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी का खाता नहीं खुला नहीं पाया था। इससे पहले बीजेपी ने 1 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की था, जिसे वह 2021 के विधानसभा चुनावों में हार गई थी।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि केरल में बीजेपी विधायक की पिटाई का वायरल हो रहा दावा गलत है।