सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर बनी विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की सह-अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य के पति खुद मुस्लिम हैं। यह दावा कई पत्रकारों और वेरीफाइड यूजर्स द्वारा किया जा रहा है।
ABP न्यूज के पूर्व पत्रकार अखिलेश तिवारी ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें देवोलीना अपने पति शाहनवाज शेख के साथ दिख रही हैं। अखिलेश ने लिखा- “फिल्म द केरला स्टोरी” की सहायक अभिनेत्री देवालिना भट्टाचार्य के पति का नाम शहनवाज शेख है… इस फ़िल्म को मैंने नही देखा है, लेकिन हमारे कुछ मित्रों ने इसे देखा है जिनके मुताबिक़ फ़िल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य ऐसे हैं जिसे अपनी बहू/बेटियों के साथ नहीं देखा जा सकता है। फ़िल्म के नाम पर समाज में नफ़रतों के बीज बोने वालों से सावधान रहिए…”
वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस दावे के साथ पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल दावे का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की स्टारकास्ट देखी। हमें कहीं भी देवोलीना भट्टाचार्य का नाम नहीं मिला। फिल्म में 4 प्रमुख महिला किरदार हैं, जिनको अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बालानी और सिद्धी इडनानी ने निभाया है।
source : hindi.filmibeat
वहीं news18.com की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म में अदा शर्मा ने शालिनी उन्नीकृष्णन, योगिता बिहानी ने निमाह, सिद्धि इडनानी ने गीतांजलि और सोनिया बलानी ने आसिफा का किरदार निभाया है।
source : news18
वहीं हमें ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर देवोलीना भट्टाचार्य का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में वह एक यूजर का जवाब देते हुए लिखती हैं- “ऐसा हमेशा नहीं होता। मेरे पति मुस्लिम हैं और उन्होंने मेरे साथ फिल्म देखी। उन्होंने इसकी सरहाना की। उन्होंने इसे ना अपमान की तरह लिया और ना ही उन्हें ये उनके धर्म के खिलाफ लगा। मुझे लगता है कि हर भारतीय को ऐसा ही होना चाहिए।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में देवोलीना भट्टाचार्य ने कोई रोल प्ले नहीं किया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा गलत है।