Home / Featured / भारत घूमने आई विदेशी महिला का हुआ एक्सीटेंड, तो मदद करने की बजाय लूटने लगे भारतीय? पढ़ें, फै़क्ट-चेक

भारत घूमने आई विदेशी महिला का हुआ एक्सीटेंड, तो मदद करने की बजाय लूटने लगे भारतीय? पढ़ें, फै़क्ट-चेक

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक अफ्रीकी महिला, ऋषिकेश जाते समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। वो एक घंटे तक तड़पती रही। लोगों ने मदद नहीं की बल्की उसका सारा सामान लूट लिया। 

अली सोहराब नामक यूज़र ने तस्वाीर शेयर कर लिखा, “साउथ अफ्रीक़ा की कैरिना भारत के ऋषिकेश घूमने जा रही थी रास्ते में एक्सीडेंट हो गया, इसके बाद घायल कैरिना करीब एक घंटे तक सड़क के किनारे तड़पती रही। इस दौरान उसकी मदद करने की बजाय भारतीयों ने अतिथि देवो भव: का परिचय देते हुए कैरिना के जूते, ईयर बर्ड सहित अन्य सामान चोरी कर लिए…”

Tweet Archive Link 

इसी तरह अन्य यूज़र्स ने भारतीय संस्कृति पर तंज़ करते हुए यही दावा किया है।

Tweet Archive Link 

Tweet Archive Link 

Tweet Archive Link 

फ़ैक्ट-चेक: 

वायरल तस्वीर और दावे की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने इस संदर्भ में गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया। इस दौरान हमें मेरठ पुलिस का एक ट्वीट मिला। 

मेरठ पुलिस ने एक इन्फोग्राफिक जारी कर बताया है कि मेरठ में थाना कंकरखेड़ा के अंतर्गत हुई सड़क दुर्घटना में एक विदेशी युवती घायल हो गई थी। कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि लोगों ने मदद करने के बजाय, घायल महिला का समान लूट लिया, जबकि महिला के पास इयरबड्स के अलावा उसका बाक़ी सारा समान मौजूद है।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना काफी भीषण थी। गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इयरबड्स को ढूंढा जा रहा है। मौके पर लोगों से बातचीत करने पर प्रथम दृष्टया किसी तरह के सामान की लूट या चोरी आदि नहीं हुई है ।

ग़ौरतलब है कि अली सोहराब द्वारा पहले भी भ्रामक, फे़क न्यूज़ और नफ़रत फैलाई जाती रही है। DFRAC टीम ने अली सोहराब पर कई रिपोर्ट्स और फ़ैक्ट-चेक किए हैं, जिनको यहां पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: 

मेरठ पुलिस के बयान से स्पष्ट है कि वायरल दावा भ्रामक है, क्योंकि विदेशी महिला के साथ कोई लूट नहीं हुई है। उसके पास उसका सारा सामान मौजूद है, इसलिए अली सोहराब समेत अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।

Tagged: