सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राजस्थान की राजधानी जयपुर के रंगगंज-मीना बाजार में हिन्दू लड़के से बात करने पर मुस्लिम युवती की मुस्लिमों ने सड़क के बीचो-बीच पीट-पीटकर हत्या कर दी।
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए फातिमा बा नाम की यूजर ने लिखा- “बहुत ही दुखद घटना: जयपुर में हिंदू दोस्त के साथ पकड़ी गई एक मुस्लिम लड़की को मुस्लिम युवकों ने सड़क के बीचों-बीच पीट-पीटकर मार डाला. (रंगगंज मीना बाजार, जयपुर) इस्लाम कितना गन्दा समाज है आप कल्पना नही कर सकते है।”
source : twitter
इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकुर आर्या ऑफिशियल नामक वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “इस्लाम का असली चेहरा। राजस्थान के जयपुर में एक मुस्लिम लड़की अपने हिंदू दोस्त से बात करते हुए पकड़ी गयी तो उसी के समुदाय ने यहाँ तक कि छोटे छोटे बच्चों ने ना केवल उसे पीटा बल्कि बहुत जलील भी किया। ये वही लोग है जो हिन्दू लडकी होने पर कहते हैं कि प्यार का कोई धर्म नहीं होता। दोगले”
source : twitter
वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल दावे का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने सबसे राजस्थान और जयपुर के पुलिस-प्रशासन के ऑफिशियल अकाउंट्स की जांच की। हमें इस घटना के संदर्भ में ‘डीसीपी नॉर्थ जयपुर’ का एक ट्वीट मिला।
इस ट्वीट में बताया गया है कि- “इस प्रकार की कोई घटना रंगगंज मीना बाजार, जयपुर में नहीं हुई है। इस प्रकार की फेक न्यूज़ फैलाने का कोई भी उद्देश्य सही नहीं होता। इससे बेहतर होता है कि हम सही जानकारी तथा सत्य को फैलाएं। अगर आप इस घटना की सत्यता की जाँच करना चाहते हैं तो आप जयपुर पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।”
source : twitter
निष्कर्षः
डीसीपी नॉर्थ जयपुर के स्पष्टीकरण से साफ होता है कि जयपुर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।