सोशल मीडिया पर बीबीसी वर्ल्ड का एक ट्वीट स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में कथित रूप से बीबीसी ने PM मोदी पर बनी अपनी डाक्यूमेंट्री को झूठ पर आधारित बताया है।
ट्वीट में लिखा गया है,“If you can welcome our documentary on Narendra Modi, which was based on lies. Learn to tolerate “The Kerala Story” which is based on real life incidents. Freedom of Expression cannot be one sided.” यानी यदि आप नरेंद्र मोदी पर हमारे डाक्यूमेंट्री का स्वागत कर सकते हैं, जो झूठ पर आधारित थी। बर्दाश्त करना सीखिए “द् केराला स्टोरी” जो वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है। अभिव्यक्ति की आज़ादी एकतरफा नहीं हो सकती।
एक ट्विटर यूज़र ने इस ट्वीट स्क्रीनशॉट को पोस्ट करते हुए लिखा, “Thank you BBC.” (आपका शुक्रिया बीबीसी)
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
उपरोक्त बीबीसी वर्ल्ड के ट्वीट स्क्रीनशॉट की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया। इस दौरान टीम को कहीं भी ऐसी कोई न्यूज़ नहीं मिली।
इसके बाद DFRAC टीम ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट को चेक किया। टीम ने एडवांस्ड सर्च भी किया, मगर टीम को ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला।
बता दें कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन यानी बीबीसी ने वर्तमान वर्ष, ब्रिटिश फ़ॉरेन ऑफ़िस की अप्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” नाम से दो एपिसोड में एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज़ की थी, जिसे भारत सरकार ने बैन कर दिया था। ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी गया था। इस डॉक्यूमेंट्री में नरेंद्र मोदी के राजनीतिक करियर को दिखाया गया है और मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात में साल 2002 में हुई हिंसा में कई लोगों की मौत पर सवाल उठाए गए हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि बीबीसी वर्ल्ड का वायरल ट्वीट स्क्रीनशॉट एडिटेड/फ़ेक है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र का दावा ग़लत और भ्रामक है।