सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पत्रकार एक शख्स का इंटरव्यू कर रहा है, जिसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करके दावा कर रहे हैं कि इस शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि वह हिन्दू थी।
इस वीडियो को शेयर करते हुए मनीष कश्यप (Son of Bihar- Parody) नामक वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “प्यार में घर छोड़ने वाली सभी लड़कियों खान खोलकर सुन लो, शायद आंखें खुल जाएं??” इस वीडियो में टेक्स्ट लिखा है- “इसने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि वह हिन्दू थी”
source : twitter
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स भी इसी तरह के दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
source : twitter
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को सर्च किया। वायरल वीडियो हमें ‘इंसाफ 24 न्यूज’ नामक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 28 अप्रैल को अपलोड किया गया था। यह वीडियो बिहार के समस्तीपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा हत्या का आरोपी महबूब आलम बताता है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की है। इसके अलावा महबूब और भी कई प्रकार की विवादास्पद बातें करता है।
source : youtube
वहीं ‘इंसाफ 24 न्यूज’ पर इस घटना के संदर्भ में हमें एक और वीडियो मिला। इस वीडियो में लड़की के माता-पिता का इंटरव्यू किया गया है। लड़की के पिता ने बताया कि वह हिन्दू नहीं बल्कि मुसलमान हैं और लड़की का नाम यास्मीन खातून था।
source : youtube
घटना के संदर्भ में जानकारी सामने आ रही है कि दरभंगा जिले के हयाघाट निवासी यास्मीन खातून की शादी समस्तीपुर जिले के महबूब आलम से 8 महीने पहले हुई थी। किसी विवाद को लेकर महबूब ने अपनी पत्नी यास्मीन की हत्या कर दी।
निष्कर्षः
DFRAC की फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है। दरअसल पति महबूब आलम और पत्नी यास्मीन खातून दोनों मुस्लिम समुदाय की हैं। इसमें लव जिहाद का एंगल भी गलत है।