कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खड़गे के माथे पर लगे टीके को किसी सुरक्षाकर्मी या नेता द्वारा मिटा दिया जाता है।
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करके दावा कर रहे हैं कि हिन्दू बाहुल्य इलाके में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए खड़गे ने माथे पर टीका लगाकर भाषण दिया। फिर वहां से मुस्लिम बाहुल्य इलाके में आयोजित जनसभा में भाषण देने जाने से पहले माथे पर लगे टीके को मिटा दिया।
source : twitter
source : twitter
source : twitter
source : twitter
source : twitter
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया और उसे रिवर्स सर्च किया। हमें इस संदर्भ में एक वीडियो मिला। इस वीडियो को कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हुबली-धारवाड़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस वीडियो में 1 मिनट 9 सेकेंड पर वायरल वीडियो को देखा जा सकता है।
source : youtube
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़गे के अलावा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार भी बैठे हुए हैं, जो हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भी हैं। ‘द हिन्दू’ की रिपोर्ट के मुताबिक खड़गे ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई पर भी निशाना साधा।
source : thehindu
वहीं टीवी-9 की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हुबली पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे का माथे पर आरती और कुमकुम से स्वागत किया गया। बाद में खड़गे संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे। जहां संवाददाता सम्मेलन शुरू होने से पहले खड़गे के अंगरक्षक ने उनके माथे पर लगा टीका साफ कर दिया।
source : tv9kannada
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया यूजर्स का मल्लिकार्जुन खड़गे के हिन्दू इलाके में आयोजित जनसभा में टीका लगाने और मुस्लिम इलाके की जनसभा में जाने से पहले टीका मिटाना का दावा गलत है।