लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच आईपीएल मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच कहासुनी हो गई। सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच विवाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वहीं कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि विराट कोहली ने राहुल गांधी जिंदाबाद का नारा लगाया था, जिसके बाद गौतम गंभीर भड़क गए और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस वीडियो को शेयर करते हुए नसीमा फातिमा नाम की यूजर ने लिखा- “सुना है विराट कोहली ने “राहुल गांधी” जिंदाबाद का नारा लगाया. जिसके बाद गौतम एक दम गंभीर हो कर भड़क गया”
source : twitter
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
source : twitter
source : twitter
source : twitter
फैक्ट चेकः
सोशल मीडिया यूजर्स के दावे की पड़ताल के लिए DFRAC की टीम ने गूगल पर सर्च किया। हमें विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद के संदर्भ में कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन मीडिया रिपोर्ट्स में कहीं भी नहीं लिखा गया है कि विराट कोहली ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विवाद खेल को लेकर था। बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि विराट कोहली से कहासुनी पहले गौतम गंभीर से हुई, फिर इसके बाद नवीन उल हक से हुई थी। आईपीएल ने इस विवाद के बाद नियमों का उल्लंघन करने पर गौतम गंभीर और विराट कोहली के 100% मैच फीस काट लिए, जबकि नवीन उल हक की 50 फीसदी मैच फीस काटी गई है।
इसके अलावा आज तक सहित अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी विवाद के पीछे की वजह मैच के दौरान पर हुई गर्मागर्मी को बताया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि इस विवाद की शुरूआत तब हुई थी, जब 10 अप्रैल को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में LSG ने RCB को हरा दिया था। मैच के बाद गौतम गंभीर की मुंह पर उंगली रखे हुए फोटो वायरल हुई थी, यूजर्स का दावा था कि जीत के बाद गंभीर ने RCB के समर्थकों को चुप रहने की हिदायत दी थी।
source : aajtak
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा दावा गलत है। क्योंकि विराट कोहली ने कोई भी राजनीतिक नारा नहीं लगाया था।