सोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक पुलिस के सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिपाही को रोते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि चुरू में एक मुस्लिम युवक ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के साथ अभद्रता और मारपीट की, साथ ही मंत्री के कोठी पर आने की धमकी भी दिया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “राज्य में जब कांग्रेस सरकार रहती है तो पुलिसवालों की क्या हालत हो जाती है, आम आदमी की तो बात ही छोड़ो। आज की घटना, चूरू (राजस्थान) में गाड़ी हटाने की बात पर मुस्लिम युवक ने की हिंदू ट्रैफिक पुलिसकर्मी से अभद्रता, कहा: मंत्री जी की कोठी पर आ जाना।”
source : facebook
वहीं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर कई यूजर्स इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
source : facebook
source : twitter
फैक्ट चेकः
वायरल दावे की पड़ताल के लिए DFRAC की टीम ने राजस्थान और चुरू पुलिस के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल्स की जांच की। हमें इस संदर्भ में चुरू पुलिस का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में बताया गया है कि ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के साथ दुर्व्यवहार और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपी नरेंद्र निवासी घाँघु को पुलिस थाना सदर चूरू द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।
source : twitter
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा गलत है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी से अभद्रता करने वाला शख्स मुस्लिम नहीं है और ना ही इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल है।