दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसके बाद दिल्ली मेट्रो चेतावनी जारी करते हुए यात्रियों से जिम्मेदारी भरा व्यवहार करने की अपील की है। वहीं दिल्ली महिला आयोग ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो में कपल्स को अश्लील हरकतें देखा जा सकता है। यूजर्स इन वीडियो को शेयर कर सवाल खड़े कर रहे हैं। DFRAC की टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल 2 वीडियो की पड़ताल की है, जिसमें परिणाम सामने आया कि ये वीडियो हाल फिलहाल के नहीं बल्कि कई साल पुराने हैं, जिन्हें फिर से वायरल किया गया है।
वायरल वीडियो- एक
source : twitter
पहले वायरल वीडियो का फैक्ट चेकः
इस वायरल वीडियो में एक कपल को दिल्ली मेट्रो के अंदर किस करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। DFRAC की टीम ने वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया और उन्हें रिवर्स सर्च किया। हमें यह वीडियो NYOOOZ TV नामक यूट्यूब चैनल पर 7 दिसंबर 2019 को अपलोड मिली। इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि दिल्ली मेट्रो में एक कपल के किस करने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद लोगों ने ऐसे तत्वों पर कार्रवाई की मांग की।
source : youtube
दूसरे वायरल वीडियो का फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दूसरे वीडियो का फैक्ट चेक किया तो परिणाम सामने आया कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है, बल्कि 4 साल पुराना है। एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो के स्क्रीनशॉट को 5 नवंबर 2019 को अपलोड किया था।
source : facebook
वहीं इस वीडियो को समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाता रहा है। इसे 1 जुलाई 2021 को एक यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट्स वीडियो बनाकर अपलोड किया गया था।
source : youtube
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहे दोनों वीडियो हाल-फिलहाल के नहीं बल्कि 4 साल पुराने हैं।