सोशल मीडिया से लेकर मैनस्ट्रीम मीडिया में एक बड़ी खबर सनसनी के साथ चलाई गई। जिसमे दावा किया गया कि पाकिस्तान में मृत लड़कियों का दुष्कर्म किया जा रहा है। ऐसे में वहां लोग कब्रों पर ताले लगा रहे हैं।
अमर उजाला, पंजाब केसरी, एबीपी न्यूज़, पांचजन्य, दैनिक भास्कर, जागरण, जनसत्ता, द प्रिंट, इंडिया टीवी, टाइम्स नाऊ, फ़र्स्टपोस्ट, DNA इंडिया सहित कई बड़े मीडिया हाउस ने एक तस्वीर के आधार पर इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया। इस तस्वीर में कब्र पर जाली लगी है और साथ में ताला भी लगाया गया है।
फैक्ट चेक:
Source: Newsnation
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें न्यूज़ नेशन की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया कि वायरल तस्वीर पाकिस्तान की नहीं बल्कि भारत के हैदराबाद स्थित एक कब्रस्तान की है।
रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले साल हैदराबाद के पुराने शहर के मदन्नापेट इलाके में कब्रिस्तान में पैडलॉक के साथ कब्र को देखने वाले व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और तस्वीरें पोस्ट करने के लिए उसी जगह का दौरा किया। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने खुलासा किया कि यह उसके दोस्त की मां की कब्र थी, जिसकी पिछले साल मौत हो गई थी और उसे वहीं दफनाने के बाद उसके परिवार के सदस्यों ने उसी स्थान पर किसी अन्य मृतक को दफनाने से रोकने के लिए ताला लगा दिया था।
Tweet Archive Link
मस्जिद-ए-सालार मुल्क, जहां कब्रिस्तान स्थित है, के मुअज्जिन ने कहा कि उन्होंने देखा कि कुछ लोग पुरानी कब्रों में अपने मृत जनों को दफन कर रहे हैं। ऐसी कोई बात न हो, इसके लिए मृतक के परिजनों ने लोहे की ग्रिल लगाकर ताला लगा दिया। उन्होंने कहा कि कब्र के ऊपर ग्रिल भी लगाई गई थी, क्योंकि यह प्रवेशद्वार के बहुत करीब है और मृतक के परिवार के सदस्य यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि कोई यहां पर कदम न रखे।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि मृत लड़कियों को दुष्कर्म से बचाने के लिए पाकिस्तान में कब्रों पर ताले लगाए जाने की खबर फेक है।