सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लड़के हिजाब पहनी एक महिला से बदसलूकी कर रहे हैं। यहां तक, वे लड़की के हाथ से उसका फ़ोन छीन लेते हैं। वीडियो में महिला को युवकों से उसका फोन लौटाने का अनुरोध करते देखा जा सकता है।
हामिद अल-अली ने वायरल वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अरबी में लिखा, “भारत: हिंदुत्व चरमपंथियों ने हिजाब की वजह से एक मुस्लिम महिला पर हमला किया।”
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो का फ़ैक्ट-चेक करने के लिए DFRAC टीम ने पहले वीडियो को कुछ की-फ्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान टीम ने पाया कि वायरल वीडियो को लेकर कई मीडिया हाउसेज़ ने रिपोर्ट किया है।
वेबसाइट freepressjournal.in की रिपोर्ट के अनुसार महिला औरंगाबाद में प्रसिद्ध बीबी का मकबरा देखने आई थी। कुछ युवकों ने हिंदू पुरुष के साथ घूमने के शक में हिजाब पहनी महिला के साथ बीच सड़क पर बदसलूकी की।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस ने वीडियो के जरिए महिला की पहचान की और शिकायत दर्ज कराने को कहा। हालांकि, उसने मना कर दिया, इसलिए पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
पुलिस उपायुक्त दीपक गिर्हे ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है और घटना में शामिल तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
वहीं नवभारत टाइम्स ने भी इस घटना को कवर किया है।
ग़ौरलतब है कि हामिद अली ने जिस ट्वीट यानी @swati_gs हैंडल से वीडियो उठाया है, उसमें लिखा है, “संभाजी नगर (पहले औरंगाबाद) का वीडियो जहां एक बुर्का पहने लड़की से उसके हम मज़हबों द्वारा “गैर-मुस्लिम” के साथ घूमने के कारण छेड़खानी की गई है।”
निष्कर्ष:
मीडिया रिपोर्ट्स से स्पष्ट है कि हिजाब पहनी महिला के साथ बदसलूकी करने वाले मुस्लिम समुदाय के ही लोग हैं, क्योंकि उन्होंने हिन्दू व्यक्ति के साथ घूमने के शक में हिजाब पहनी महिला के साथ अभद्रता की है, इसलिए हामिद अल-अली का दावा भ्रामक है।