सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ने कुछ लोगों को सजा के तौर पर मुर्गा बनाया है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा का है, जहां सड़क पर नमाज पढ़ने के बाद पुलिस ने नमाजियों को मुर्गा बनाकर सजा दी है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए अजय योगी (@YOGIAJAY_108) नाम
क यूर ने लिखा- “उत्तर प्रदेश में आगरा के पास रोड पर नमाज पढ़ने के बाद पुलिस सजा के तौर पर 6 घंटे तक मुर्गा डांस करवाया और वार्निंग देकर छोर दीया अगली बाड़ डंडे परेंग अब्दुल को याद रहे।”
अजय योगी ने प्रोफाइल फोटो में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और कवर फोटो में पीएम मोदी की तस्वीर लगा रखी है।
इसके अलावा राणा सुभाष राव बाजपेई नामक वेरीफाइड यूजर ने भी इस वीडियो को इसी कैप्शन के साथ शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया और उसे रिवर्स सर्च किया। हमें इस वीडियो के संदर्भ में जानकारी सामने आई है कि यह हाल फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2020 का है और यह वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है।
इस वीडियो को पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ अजाकिया ने 31 मार्च 2020 को ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था- “पाकिस्तानियों का मुर्गा परेड”
वहीं इस वीडियो को पाकिस्तान के CMoHazara (@CmHazara) ने 29 मार्च 2020 को ट्वीट कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद पुलिस ने स्पष्टीकरण दिया था इस मामले पर कार्रवाई की जा रही है और आगे से किसी भी थाने में ऐसी सजा ना दी जाए, इसके लिए आदेशित किया जा चुका है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।