

Source: Twitter

Source: Twitter

Source: Twitter

Source: Twitter
ट्विटर पर कई यूजर ने सईदा इम्तियाज़ की मौत की खबर को शेयर करते हुए दुख जताया। यूजर ने लिखा कि पाकिस्तानी अभिनेत्री #सईदाइम्तियाज आज सुबह अपने कमरे में मृत पाई गईं, उनके वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से इस खबर की पुष्टि हुई। हालांकि उनकी मौत के कारण का अभी खुलासा नहीं किया गया।

Source: Agniban

Source: DNA

Source: MSN
भारत में कई मीडिया हाउस ने भी इस खबर को प्रकाशित किया। इंस्टाग्राम पोस्ट के हवाले से कहा गया कि ‘हम बेहद दुख के साथ यह बता रहे हैं कि सईदा इम्तियाज अब इस दुनिया में रहीं. आज सुबह अपने कमरे में वह मृत पाई गई हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले- एडमिन’.
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों की जांच की। इस दौरान हमें जियो टीवी की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि मीडिया में चल रही सईदा इम्तियाज की मौत की खबर झूठी है। वह लाहौर स्थित अपने घर में “जिंदा और अच्छी” हैं।

उनके कानूनी सलाहकार और प्रबंधक मियां शाहबाज़ अहमद ने जियो टीवी से बात करते हुए कहा कि इम्तियाज के सईदा इम्तियाज का सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक किया गया था। उन्होने कहा कि अफवाहों को हवा देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा हमें सोशल मीडिया पर उनका वायरल वीडियो भी मिला। जिसमे वह खुद कह रही है कि किसी ने उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर उनकी मौत की झूठी खबर फैलाई। वह ठीक है और ऐसे लोगों के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस सईदा इम्तियाज़ की मौत की खबर फेक है।