सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफ़राज़ अह़मद के साथ एक शख्स को देखा जा सकता है। इस वीडियो में सरफ़राज़ दावा करते हैं कि- ‘मैं ने यूसुफ़ भाई (पाक क्रिकेटर) के कमरे में काफ़ी इंडियन प्लेयर्स को कोर्मा, बिरयानी, खाते हुए देखा है।’ फिर वो चटख़ारे लेकर कहते हैं कि- ‘और आपको पता है, जमात का खाना कैसे आता है, जमात वाले हमारे जो भाई होते हैं, शीरमाल भी आती है, कोफ्ता भी आता है, कोर्मा आता है, बिरयानी आती है और फिर साथ में गुलाब जामुन भी आता है।’ इस पर वो शख़्स ये कहता है कि- “आपको पता है, मुझे ये बात पता चली है कि कराची हलीम, बड़ी मशहुर एक ब्रांड है, यहां से अमिताभ बच्चन के यहां जाती है हर महीने, हलीम बीफ़ की, बहुत शौक़ से खाता है अमिताभ बच्चन। इंडयनों बुरा ना मानना, बीफ़ खाते हैं!”
जगदम्बा पटेल नामक ट्विटर यूज़र ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “अमिताभ बच्चन पाकिस्तान से गाय का माँस मगा कर खाता है ,ये बालिवुडिये भाड केवल सनातन मिटाने निचा दिखाने में लगे है।”
Tweet Archive Link
राष्ट्रवादी सनातनी हिन्दू ने वीडियो को कैप्शन दिया“पोरकिस्तानी पत्तल कार के अनुसार अमिताभ बच्चन पाकिस्तान से गाय का माँस मगा कर खाता है , यादि ये सच हे तो इसका मतलब बालिवुडिये भाड सनातन को मिटाने निचा दिखाने में लगे है ।”
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो क्लिप की सत्यता के लिए DFRAC टीम ने पहले वीडियो को की-फ़्रेम में कनवर्ट किया। फिर उन्हें इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें ये वीडियो क्लिप वेरीफ़ाइड यूट्यूब चैनल Nadiraliofficial पर कैप्शन, “NADIR ALI PODCAST FEATURING SARFARAZ AHMED !!” के तहत 30 मार्च 2023 को अपलोड एक घंटा 26 मिनट के वीडियो में मिली।
इस वीडियो में 39:09 मिनट पर सुना जा सकता है कि क्रिकेटर सरफ़राज़ अहमद टीम इंडिया के बारे में कहते हैं कि- ‘मैं ने यूसुफ़ भाई के कमरे में काफ़ी इंडियन प्लेयर्स को कोर्मा, बिरयानी, खाते हुए देखा है…’ फिर आगे नादिर अली दावा करते हैं कि- “आपको पता है, मुझे ये बात पता चली है कि कराची हलीम, बड़ी मशहुर एक ब्रांड है, यहां से अमिताभ बच्चन के यहां जाती है हर महीने, हलीम बीफ़ की, बहुत शौक़ से खाता है अमिताभ बच्चन। इंडयनों बुरा ना मानना बीफ़ खाते हैं!”
पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली के दावे का फ़ैक्ट-चेक करने लिए DFRAC टीम ने इस संदर्भ में कुछ की-वर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें नवंबर 2022 को इंडियन एक्सप्रेस द्वारा पब्लिश एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली।
रिपोर्ट के अनुसार कौन बनेगा करोड़पति 14 शो में जब प्रतियोगी अंजलि कुमारी ने बच्चन से उनकी पसंदीदा डिश के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, “मैंने वो सब खाना छोड़ दिया है। जवानी में खाता था लेकिन अब मांसाहार, मिठाई, चावल और पान खाना छोड़ दिया है और आगे कुछ नहीं बोलूंगा”
अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन की पसंदीदा डिश-मछली पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने खाने के बारे में भी बात की।
इसी तरह हमें वेबसाइट mensxp.com पर भी एक रिपोर्ट मिली, जिसे नवंबर 2022 को पब्लिश किया गया है। इसका शीर्षक है, “8 Bollywood Celebrities Who Gave Up Meat & Turned Vegetarian For A Good Reason” यानी 8 बॉलीवुड हस्तियाँ जिन्होंने मांसाहार छोड़ दिया और एक अच्छे कारण के लिए शाकाहारी बन गए।
इस रिपोर्ट में चार नम्बर पर अमिताभ बच्चन का नाम है। इसमें बताया गया है कि- PETA द्वारा अमिताभ बच्चन को एक बार नहीं बल्कि तीन बार ‘हॉटेस्ट’ शाकाहारी सेलिब्रिटी का नाम दिया गया था। अभिनेता को हेल्दी च्वाइसेस बनाने के लिए जाना जाता है। अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से चावल, एरिएटेड ड्रिंक्स (कोल ड्रिंक्स आदि), धूम्रपान और शराब के साथ मीट छोड़ दिया है।
हर महीने पाकिस्तान से कराची हलीम आने के बारे में हमे कहीं कुछ नहीं मिला।
वहीं ये जानने के लिए कि क्या अमिताभ बच्चन ने इससे पहले कभी बीफ़ खाया है? DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया। इस दौरान हमें abplive और telegraphindia पर एक रिपोर्ट मिली जो दर असल उनके द्वारा एंकर अर्नब गोस्वामी को दिये गये एक इंटरव्यू का ट्रांस्क्रिप्ट है। रिपोर्ट्स के अनुसार बीफ़ बैन पर बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने एंकर अर्नब गोस्वामी से कहा कि- मैं शाकाहारी हूं।
Source: abplive.com & telegraphindia.com
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फै़क्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो, जिसमें अमिताभ बच्चन के बीफ़ खाने का दावा किया गया है, ग़लत है, क्योंकि अमिताभ ने तो मीट ही खाना छोड़ दिया है।