Source: Twitter
उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJVM) की सोशल मीडिया हेड डॉ रिचा राजपूत ने अपने ट्वीट में लिखा- “भाजपा के स्थापना दिवस के दिन हनुमान जन्मोत्सव था और समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस के दिन बकरीद है!! अल्हमददुलिल्लाह”
फैक्ट चेक:
डॉ रिचा राजपूत के दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले गूगल पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) के स्थापना दिवस की जानकारी एकत्रित की। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की स्थापना 6 अप्रैल, 1980 को तत्कालीन जनसंघ के नेताओं द्वारा की गई थी। वहीं दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, मुलायम सिंह यादव ने 4 अक्टूबर 1992 को समाजवादी पार्टी का गठन किया था।
Source: birthastro.com
इसके बाद DFRAC टीम ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की स्थापना वाले वर्ष यानि 1980 में हनुमान जयंती से जुड़ी जानकारी एकत्रित की। इस दौरान हमें हिन्दू पचांग से पता चला कि 1980 में हनुमान जयंती 31 मार्च को मनाई गई थी।
इसके अलावा हमने समाजवादी पार्टी (एसपी) के स्थापना दिवस वाले वर्ष में ईद उल अज़हा यानि बकरीद से जुड़ी भी जानकारी भी एकत्रित की। हिजरी कैलेंडर से पता चला कि 1992 में ईद उल अज़हा यानि बकरीद 10-11 जून को मनाई गई थी।
वहीं ईद उल फित्र 5 अप्रैल 1992 को मनाई गई थी। बता दें कि ईद उल फित्र के 67 से 69 दिन बाद ईद उल अज़हा मनाई जाती है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि रिचा राजपूत का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का स्थापना दिवस हनुमान जन्मोत्सव और समाजवादी पार्टी (एसपी) का स्थापना दिवस ईद उल अज़हा (बकरीद) के दिन होने का दावा फेक है।