सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि चीन की राजधानी बीजिंग में कीड़ों की बारिश हो रही है। इस वीडियो में सड़कों और कई कारों पर कीड़ों जैसा कुछ गिरते हुए देखा जा सकता है।
न्यूयॉर्क पोस्ट ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- “चीन ‘कीड़ों की बारिश’ से घबरा गया और उसने लोगों से छाता लेकर घर से बाहर के लिए कहा है https://trib.al/9HzK5kh” (हिन्दी अनुवाद)
टाइम्स नाउ ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- “चीन की राजधानी बीजिंग में ‘कीड़ों की बारिश’ लोगों को परेशान कर रही है- देखें। #TNShorts #Beijing #China #Worms।” (हिन्दी अनुवाद)
Source: Twitter
फैक्ट चेकः
वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चला कि सड़क और खड़ी कारों पर कीड़े जैसा कुछ दिख रहा है, हालांकि सड़कें साफ दिख रही हैं। साथ ही वीडियो में भी कीड़ों में किसी तरह की हलचल नहीं हो रही है।
आगे की पड़ताल करने पर ‘सेंट्रल पॉलिटिकल एंड लीगल अफेयर्स कमीशन’ यानी चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of China) द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें दावा किया गया है कि मीडिया पर सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है, क्योंकि ये कीड़े नहीं बल्कि कार पर गिरे चिनार के फूलों के बीज हैं।
वहीं यह वीडियो हमें चीन के ही कुछ ट्विटर यूजर्स द्वारा अपलोड मिली, जिसमें कीड़ों की बारिश को गलत बताया गया है। पोस्ट में यूजर्स चिनार के बीच को दिखाते हैं।
Source: Twitter
एक अन्य यूजर्स ने ट्वीट कर बताया कि ये चिनार के पेड़ के बीज हैं, कीड़े नहीं हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि चीन में कीड़ों की बारिश का दावा गलत है, क्योंकि ये कीड़ों की बारिश नहीं बल्कि सड़कों और कारों पर गिरे चीन के प्रसिद्ध पेड़ों के बीज हैं।